समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के कल्याणपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र से युवा क्रांतिकारी दल के प्रत्याशी संजय दास को बुधवार को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में उस समय हुई जब प्रत्याशी अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.


मिली जानकारी अनुसार प्रत्याशी अपने बॉडीगार्ड को सड़क पर रोककर खेत की ओर लघुशंका के लिए आगे बढ़े ही थे कि दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली उनके बाएं जांघ में लगी और वह वहीं पर गिर पड़े. प्रत्याशी के बॉडीगार्ड ने घटना की सूचना मुफ्फसिल थाना को दिया.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आननफानन प्रत्याशी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. क्लिनिक में इलाज के दौरान प्रत्याशी ने बताया कि वह लघुशंका कर रहे थे, उसी समय चार युवक बाइक से पहुंचा और जिंदा रहोगे तब न विधायक बनोगे कहते हुए गोली मार दी. मेरा उनसे कोई जमीनी विवाद नहीं था.


इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी गुड्डू दास उर्फ गुड्डू कुमार (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी विकास बर्मन का कहना था कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के समय प्रत्याशी पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है. आरोपी के बड़े भाई विकास कुमार के द्वारा 2018 में वर्तमान प्रत्याशी के ऊपर थाना में कांड संख्या 727/18 दर्ज कराया था. पूछताछ में यह घटना चुनाव से संबंधित नही लगकर आपसी रंजिश व जमीनी विवाद में हुई है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Election: चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की कृपा के लिए तरस रहे मुख्यमंत्री


बिहार: नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या, भाभी के साथ वोटिंग बूथ गई थी पीड़िता