India Alliance Protest In Patna: अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता शनिवार (20 जून) को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सड़क पर उतरे. एक साथ एकत्र होने के बाद इन तमाम दलों के कार्यकर्ता इंकम टैक्स गोलंबर के पास एकत्र हुए. इस दौरान महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन का ये विरोध प्रदर्शन बिहार की जनता के साथ किए गए छल के खिलाफ है. ये एक खराब सरकार प्रदर्शित हो रही है. 


सरकार पर शकील अहमद खान का निशाना


शकील अहमद खान ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है. लगातार पुल गिर रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि राज्य सरकार ने 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, लेकिन आज बिजली कहीं नहीं है. किसान पानी के लिए परेशान हैं. खेत में पानी को वह नहीं पटा सकते हैं. राज्य में अपराध बढ़ा हुआ है. ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं, जो बिहार को आखिर स्पेशल पैकेज कब मिलेगा. राज्य में प्रति व्यक्ति आय क्यों नहीं बढ़ रही है. बेरोजगारी चरम पर है, लगातार पलायन हो रहा है.


कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी यहां बनाई जा रही हैं लेकिन वहां टीचर नहीं हैं. पांच हजार तो लेक्चर्र और प्रोफेसर की रिक्तियां हैं. यह ऐसे मुद्दे हैं जिन पर बिहार सरकार के फेल्योर के ऊपर हम सब बड़ी मुस्तादी के साथ आज प्रोटेस्ट कर रहे हैं. वहीं अपराध के मुद्दे पर शकील अहमद खान ने कहा कि ऐसा कोई आंकड़ा हमारे पास नहीं है. बिहार के सिलसिले में जो आंकड़ा पेश कर रहे हैं, यह इनका ही आंकड़ा है, जबकि हम लोग जमीन पर देख रहे हैं कि कहीं कोई सुनवाई नहीं है.


एफआइआर दर्ज करने में भी पैसे लग रहे हैं. अगर घर में चोरी हो जाए तो एफआइआर करने में पैसे लगते हैं. दो व्यक्तियों में झगड़ा हो जाए, अगर वह एफआइआर करने जाए तो भी पैसा लगता है. कौन सा लॉ एंड ऑर्डर है. किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, पूर्व मंत्री के पिता की हत्या कर दी जाती है. इसलिए यह देखना पड़ेगा कि बिहार की जनता को सुख समृद्धि कैसे मिले. इसलिए इंडिया गठबंधन और हम सब लोगों ने आज प्रोटेस्ट किया है. आज बिहार के तमाम जिलों में यह प्रोटेस्ट हो रहा है. यह राज्य सरकार की घटिया रवैया के कारण हो रहा है.


विधानसभा सत्र के दौरान भी घेरने की चेतानवी


शकील अहमद खान ने यह भी कहा कि 22 जुलाई से विधानसभा का सत्र है. उसमें भी पुरजोर तरीके से यह बात उठेगी. कल हम लोगों की मीटिंग थी. तमाम दलों के साथ हम लोगों ने यह तय किया है कि सरकार हमारे सवाल का जवाब दे. अगर सही तरीके से जवाब देगी तो ठीक है, अगर टालने का प्रयास नहीं करेगी तो सदन भी चलेगा.  क्वेश्चन आंसर ऑवर में सवाल का जवाब देना पड़ेगा. बिहार की जनता जिस तरीके से परेशान है, उस परेशानी को दूर करने का इनको प्रयास करना ही पड़ेगा. मैं मानता हूं कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, लॉ एंड ऑर्डर पर जवाब मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे नेता!