पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर में मंगलवार की शाम हुए इंडिगो के फ्लाइट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या ने सूबे की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद विपक्ष सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमलावर है. एक तरफ जहां जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीएम नीतीश को शराब छोड़ कर अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने की नसीहत दी है. वहीं दूसरी तरह तेजस्वी ने यह आरोप लगाया है कि बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे हैं.


नितिन नवीन ने कही ये बात


इस सभी आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी नेता और विधायक नितिन नवीन का बड़ा बयान सामने आया है. शहर के व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना से नाराज बीजेपी नेता ने कहा कि पुलिस को अपराधियों का एनकाउंटर करना चाहिए. योगी सरकार हो या नीतीश सरकार पुलिस स्वतंत्र है. अगर अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग रहे हों और ऐसी परिस्थिति आए तो पुलिस को एनकाउंटर करने से पीछे नहीं हटना चाहिए.


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


मालूम हो कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. इधर, घटना के बाद आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पेशेवर अपराधियों ने की है हत्या


इस संबंध में बिहार के एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज से कहा रूपेश की हत्या के पीछे अपराधियों का उद्देश्य मर्डर करना ही था. घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, ये देखकर लगता है कि अपराधी पेशेवर हत्यारे हैं. इस कांड की जांच में एसआईटी, एसटीएफ और एफएसएल की टीम लगी हुई है. पुलिस की तरफ से हुई लापरवाही भी जांच के दायरे में है.


इधर, सचिवालय के डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर भी एयरपोर्ट पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच की रही है. कुछ सुराग मिले हैं, जो जांच में काम आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना सम्भव नहीं है.


ये भी पढ़ें -


बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या

बिहार: चर्चित नवरुणा कांड में सीबीआई जांच रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे परिजन