पटना: बिहार के बाहर काम कर रहे कुशल श्रमिकों के लिए नीतीश सरकार ने घर में ही नौकरी देने का ऑफर दे दिया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग (Bihar Industries Department) ने टेक्सटाइल सहित आठ तरह के उद्योग के क्षेत्र में कुशल श्रमिकों के लिए विज्ञापन जारी किया है. टेक्सटाइल या लेदर के क्षेत्र में अनुभव कारीगर अगर बिहार वापस लौटना चाहते हैं तो एक क्लिक कर अपना सपना साकार कर सकते हैं और अपने अनुभव के आधार पर बिहार में नौकरी पा सकते हैं.
1382 पदों पर श्रमिकों की है जरूरत
बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने बड़ा ऑफर दिया है. टेक्सटाइल के कारीगर के लिए 609 पदों पर बहाली निकली गई है. लेदर के लिए 41 पद पर कारीगरों की जरूरत है. फूड प्रोसेसिंग में 66, आईटी में 233, लॉजिस्टिक्स में 104, इ-व्हीकल में 72, जनरल मैन्युफैक्चरिंग में 235 पदों पर उद्योग विभाग ने कारीगरों के लिए विज्ञापन निकाला है, जो इंडस्ट्रीज सेक्टर के कुशल कामगारों की 1382 पद पर जरूरत है.
इच्छुक कामगार जल्द आवेदन करें
बिहार सरकार के उद्योग विभाग से जारी विज्ञापन में दिए गए वेबसाइट https://biharhaitaiyar.in पर आवेदन कर्ता क्लिक कर और जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस वेबसाइट पर आवेदन कर्ता को उसके अनुभव से जुड़े काम की जानकारी मिल जाएगी. इस वेबसाइट में किस क्षेत्र में कितने पद है? इसकी भी जानकारी मिलेगी. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल से प्ले स्टोर पर कुशल श्रमिक एप भी डाउनलोड करके बिहार में जॉब के ऑफर की जानकारी ले सकते हैं.
इच्छुक कामगार जल्द आवेदन करें. वहीं, नवादा में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 7 सितंबर से 22 सितंबर तक 14 प्रखंड में रोजगार के लिए जिला नियोजनालय मेला का आयोजन कराया जाएगा. जनसंपर्क विभाग के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. नवादा जिले के सभी बीएसडीसी कुशल युवा केन्द्र के द्वारा सभी प्रखंड परिषद में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए नीतीश सरकार की नई योजना