पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को सूबे के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने प्रदेश के कई उद्यमियों के साथ बातचीत की. दरअसल, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने मंत्री के सामने अपनी बातें रखीं. कई उद्यमियों ने बिहार सरकार के माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) नीति में सुधार करने की आवश्यकता की बात कही, ताकि छोटे उद्यमी अपने कारोबार को बढ़ावा दे सकें.


उद्यमियों के लिए जमीन की व्यवस्था करेगी सरकार


मंत्री शहनवाज हुसैन ने भी सभी उद्यमियों की बातों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि बिहार के अब किसी भी उद्यमी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिहार में आने वाले दिनों सरकार उद्यमियों के लिए जमीन की व्यवस्था करेगी और हर एक क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों का साथ देगी.


उद्यमियों की मदद के लिए सरकार तत्पर


उन्होंने कहा कि एमएसएमई के जरिये छोटे उद्यमियों की मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. इसके जरिये सरकार 5 लाख का अनुदान और 5 लाख का लोन यानि कि 10 लाख रुपये उद्यमियों को मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि बियाडा (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) के क्षेत्र में सरकार सुधार करेगी, ताकि उद्यमियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.


कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने फिर से एक बार दावा किया कि बिहार देश का पहला राज्य बनेगा, जहां इंडस्ट्रियल पॉलिसी के अलावा एथेनॉल के लिए भी पॉलिसी लायी जाएगी.