(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: इलाज के दौरान पुलिस हिरासत से कैदी फरार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदी का घुटना बुरी तरह से टूटा हुआ था. ऐसे में सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा था. उसकी देखभाल के लिए दो चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया गया था.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को सदर अस्पताल से इलाज के दौरान एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर वरीय पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और कैदी को ढूंढने में जुट गए. लेकिन घंटों तलाशने के बाद भी कैदी का कोई पता नहीं चला. हालांकि, कैदी के भागने की पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
दो चौकीदारों को चकमा देकर हुआ फरार
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदी का घुटना बुरी तरह से टूटा हुआ था. ऐसे में सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा था. उसकी देखभाल के लिए दो चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया गया था. परंतु शातिर कुंदन दोनों चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया.
चोरी के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इधर, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित अन्य कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि 12 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक ऑटो का दो चक्का खोलते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ कर कुंदन की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था. पिटाई से घायल कुंदन का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था. इसी क्रम में आज वो फरार हो गया.
यह भी पढ़ें -
कन्हैया कुमार को लेकर नीतीश कुमार के दो मंत्री आमने-सामने, कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी
CM नीतीश के विधायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप