Phulwari Sharif Accident News: बिहार के फुलवारी शरीफ में एक अनियंत्रित कार से ट्रैफिक पुलिस के जवान और फुलवारी थाना के दारोगा बाल-बाल बच गए. मामला भगत सिंह चौक के पास का है, जहां ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस के जवान और दारोगा को अनियंत्रित कार से टक्कर लगते-लगते बची. इसके बाद पुलिस ने उस कार को रोकना चाहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से भगा दी.

 

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और दारोगा के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने गाड़ी का पीछा किया. आगे सड़क जाम होने की वजह से वह नहीं भाग सका और सभी ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और कार चालक की जम कर धुनाई कर दी. फिर पुलिस और पब्लिक दोनों एक साथ चालक की पिटाई करते हुए थाना ले गये. हालांकि वहां कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के बीच-बचाव से उसकी पिटाई बंद हुई.

 

कार चालक का नाम विशाल कुमार बताया जा रहा है. वह शेखपुरा बरबीघा का रहने वाला है. कार चालक एम्स की ओर जा रहा था, जब उसकी कार अनियंत्रित हो गई. कार चालक ने बताया कि क्लच छूट जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पुलिस को देखकर भागने लगा. फिलहाल कार चालक शरीफ पुलिस थाना हिरासत में है.

 

इस हादसे के अब कुछ लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि जब पब्लिक कानून हाथ में लेती है तो पुलिस सुरक्षा देती है. लेकिन फुलवारी में तो पुलिस और पब्लिक दोनों ने एक साथ ही मिलकर कार चालक पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

ये भी पढ़ें-