गया: जिले के डेल्हा थाना के रंगीन मिजाज दारोगा को सोमवार की देर रात महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, दारोगा सुधीर कुमार डेल्हा थाना में दर्ज केस संख्या 141/21 के अनुसंधानकर्ता हैं, जिसमें पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पांच नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में दारोगा सुधीर कुमार ने पीड़िता के फोन पर पहले अश्लील वीडियो भेजा और फिर शारीरिक संबंध बनाने को कहा. वहीं, ऐसा ना करने पर केस बर्बाद करने की भी धमकी दी.


बिना कार्रवाई अरोपियों को किया रिहा


हालांकि, पीड़िता ने इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए उसे किसी के साथ साझा नहीं किया. इधर, दारोगा ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए पांच नामजद आरोपियों में से एक को चार्जशीट करते हुए चार को बरी कर दिया. ऐसे में नाराज पीड़िता ने इस बात की एसएसपी हरप्रीत कौर से शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


Bihar News: शेल्टर होम की 'सच्चाई' बताना पड़ा महंगा, एसपी ने बैरिया थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड


कोर्ट में आरोपी दारोगा किया पेश


निर्देश के आलोक में महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी ने इस मामले में पीड़िता के बयान पर 41/22 प्राथमिकी दर्ज की और दारोगा को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दारोगा को एससी एसटी कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया गया है. दारोगा को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि 58 वर्षीय दारोगा सुधीर कुमार बेगूसराय जिले का रहने वाला है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: आतंकि हमले में मुंगेर का लाल शहीद, एक साल के अंदर बुझा घर का दो चिराग, परिजनों में मचा कोहराम


Bihar News: महीनों से कर्ज में दबी थी महिला, किस्त चुकाने लेकर थी परेशान, तनाव में आकर उठाया खौफनाक कदम