VIDEO: नालंदा में परीक्षा में लेट हुए तो छात्रों ने काटा बवाल, जमकर की मारपीट, पुलिस ने खदेड़ा तो पकड़ने लगे पैर
Nalanda News: एक फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू है. शुरुआत के साथ ही एग्जाम केंद्रों पर भारी बवाल देखने को मिला है. कहीं कहीं तो पेपर आउट होने की भी अफवाह उड़ाई गई है.

नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. पूर्व सूचना के अनुसार बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज में लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई. इसके बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. छात्र इतने उग्र हो गए कि मारपीट और पथराव करने लगे. हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी नूरसराय, सोहसराय थाना समेत अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया.
छात्र सड़कों पर बवाल करने लगे तो पुलिस ने उनको खदेड़ दिया. पुलिस लाठियां भांजने लगी और छात्रों को समझाने लगी. इतनी में पीछे से कुछ छात्र थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव के पैर पकड़ने लगे. पुलिस ने फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया.
राहगीरों को भी बनाया हंगामा का निशाना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम के अनुसार केंद्र पर दस मिनट पहले पहुंचने की सूचना मंगलवार को ही जारी की गई थी. सेंटर में प्रवेश समय से 15 मिनट लेट पहुंचने पर छात्रों को बहार ही रोक दिया गया. इसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए और कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया. राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
"पैर पूजा" लेट होने पर परीक्षा में नो एंट्री! बिहार इंटर की परीक्षा का पहला दिन है. वीडियो नालंदा कॉलेज गेट के पास का है. परीक्षार्थियों को लेट आने पर प्रवेश नहीं मिला तो छात्रों ने बवाल कर दिया. पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा तो छात्रों ने उनके पैर पकड़ लिए. रिपोर्ट-नालंदा से अमृतेश pic.twitter.com/GxCvUuZLxg
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 1, 2023
स्थिति नियंत्रण में है
परीक्षा के निर्धारित समय से दस मिनट लेट पहुचने पर जब जन परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश नहीं मिला तो हंगामा करने लगे. उसके बाद सभी परीक्षार्थी घर वापस आ गए. पुलिस को देख कुछ परीक्षार्थी पहले ही पथराव और मारपीट कर फरार हो गए. सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी पूरे मामले पर नज़र बना कर रखी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को भेजा गया है. भारी संख्या में बल को वहां तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. शांति पूर्वक परीक्षा चल रही है. बता दें कि पहले ही बोर्ड की ओर से छात्रों को समय की सभी जानकारी दे दी गई थी. सारे रूल्स बताए गए थे. इसके बाद भी छात्र देरी से पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को इससे कोई उम्मीद नहीं’, पहले से ही राज्य पर है भार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

