मधुबनी की सृष्टि ने बिहार इंटर परीक्षा में लहराया परचम, कॉमर्स संकाय की बनी थर्ड टॉपर
Bihar Inter Result: सृष्टि ने 10वीं की परीक्षा स्थानीय रीजनल सेकेंडरी स्कूल से 77.8% से पास की थी. साथ भी 12वीं में उसने 94.2% से परीक्षा पास की और बिहार में तीसरा स्थान लाई

Bihar Inter Result 2025: मधुबनी आर के कॉलेज की छात्रा सृष्टि ने 94.2% अंक के साथ बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सृष्टि कॉमर्स की छात्रा हैं. एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में तीसरा स्थान लाकर काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही जिला टॉपर और कॉलेज टॉपर बने हैं ये सुन कर बहुत ही अच्छा लगा. सृष्टि के माता-पिता ने बताय कि उनकी बेटी काफी लग्नशील थी और कॉलेज के साथ-साथ निजी कोचिंग संस्थान का भी सहयोग ले रही थी.
सीए बनने की इच्छा रखती हैं सृष्टि
सृष्टि कुमारी जीवन में आगे सीए बनने की इच्छा रखती हैं. सृष्टि ने कहा कि सबों का आशीर्वाद रहा तो निश्चित ही सफलता हासिल करेंगी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि काफी सुबह उठकर तैयारी करनी चाहिए, लेकिन हम इसके लिए अपना नॉर्मल रूटीन फॉलो करते थे और बस ध्यान लगा कर पड़ते थे. दो बेटियों में अपनी माता-पिता की बड़ी बेटी सृष्टि ने लड़का और लड़की के सवाल पर कहा कि लड़की अपने फैमिली को बेहतर समझती है. फिर उसको बेहतर पता रहता है कि क्या करना है कि कैसे करना है.
सृष्टि ने 10वीं की परीक्षा स्थानीय रीजनल सेकेंडरी स्कूल से 77.8% से पास की थी. साथ भी 12वीं में उसने 94.2% से परीक्षा पास की और बिहार में तीसरा स्थान लाई. बिहार में तीसरा स्थान के लिए मम्मी पापा, दादा-दादी और कोचिंग वाले पवन कापड़ी सर को श्रेय देना चाहते हैं.
इनके दादा प्रोफेसर शत्रुघ्न पंजीयार महिला कॉलेज मधुबनी, पिता शिशिर पंजियार (व्यवसायी) सुभाष चौक वार्ड 25 मधुबनी नगर निगम निवासी हैं. उनके पिता ने कहा कि वह शुरू से पढ़ने में काफी तेज तर्रार थी. आगे उसको जिस चीज में कैरियर बनाना होगा हम उसको सहयोग करते रहेंगे.
टीचर पवन कापड़ी ने क्या कहा?
उनके टीचर पवन कापड़ी ने कहा कि सृष्टि काफी ध्यान से पढ़ाई करती थीं. ओवर ऑल इनका बारीकी से सुनना और उसका जवाब देना मुख्य बात है. फिर उसके अगले दिन ये उस सवाल को पुनः दोहराने आती थीं. कहें तो हमारे नोट्स में सृष्टि की काफी सारे बातें हैं. हम चाहेंगे कि सृष्टि जब तक मधुबनी में रहे वो कोचिंग में आएं. अन्य छात्र और छात्राओं को आकर मोटिवेट करें.
ये भी पढ़ें: बिहार इंटर परीक्षा में बेतिया के निशांत राज ने किया कमाल, कॉमर्स में 471 अंक लाकर टॉपर बना किसान का बेटा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

