बिहार: कल से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की भी तैयारी की गई है. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए छात्रों की निगरानी की जायेगी.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से शुरू होने वाली है. एक फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इस बार की परीक्षा में कुल 13 लाख 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें तकरीबन 6 लाख 46 हजार छात्राएं और लगभग 7 लाख 3 हजार छात्र हैं.
पटना में बनाए गए 85 परीक्षा केंद्र
बता दें कि इस बार परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 05:00 बजे तक चलेगी. इंटर की परीक्षा के बाबत पटना में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 81 हजार 8 सौ 88 छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
नकल पर नकेल कसने की है तैयारी
वहीं, पूरी परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की भी तैयारी की गई है. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए छात्रों की निगरानी की जायेगी. बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि प्रति 500 छात्रों पर एक वीडियो ग्राफर नियुक्त किया जाएगा और प्रति 25 छात्रों पर एक वीक्षक मौजूद रहेंगे. इस तरह परीक्षा के दौरान छात्र किसी भी प्रकार से नकल नहीं कर सकेंगे.
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश -
1. परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. देर से आने वाले विद्यार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
2. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर शीट आदि को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा.
3. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है.
4. दिव्यांग विद्यार्थी के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. दिव्यांग विद्यार्थियों को क्षतिपूर्ति के लिए प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त क्षतिपूरक समय दिया जाएगा.
5. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी, विक्षक, परीक्षा की ड्यूटी में लगे कर्मियों का कोरोना गाइडलाइंस को पालन करना अनिवार्य होगा.
6. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि परीक्षार्थी मास्क लगाकर और हाथ को सेनेटाइज कर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे.
7. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने और निकलते समय सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है.
8. दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ आने वाले लेखक के लिए भी मास्क / फेस कवर का प्रयोग अनिवार्य है.
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. बीएसईबी ने शनिवार को परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश करने की इजाजत दे दी है. सूबे में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ेे -
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात बिहार सरकार में मंत्री बनने को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?