Bihar Intermediate Exam: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 1464 केंद्र, यूनिक आईडी से होगी पहचान, जान लें जरूरी बातें
Bihar Intermediate Exam 2023: भागलपुर जिले में 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यहां शहरी क्षेत्र में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सात आदर्श परीक्षा केंद्र हैं.
![Bihar Intermediate Exam: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 1464 केंद्र, यूनिक आईडी से होगी पहचान, जान लें जरूरी बातें Bihar Intermediate Exam will start on first February participants must reach before 10 minutes on Examination center ANN Bihar Intermediate Exam: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 1464 केंद्र, यूनिक आईडी से होगी पहचान, जान लें जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/77a00b7c9ff4f0a4ccdeed239fe0ea401675186620582649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Intermediate Exam Date and Time: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी यानी बुधवार से शुरू होगी. इसके लिए राज्यभर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल कुल 13,18,227 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे. बिहार इंटर बोर्ड के पहले दिन गणित और हिंदी विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली में गणित की परीक्षा है. वहीं, सरी पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली का समय 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक चलेगी. हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
भागलपुर में बनाए गए 50 परीक्षा केंद्र
एक फरवरी से होने वाली बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भागलपुर में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, शहरी क्षेत्र में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन में से 7 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.
सीसीटीवी कैमरे से होगी परीक्षा की मॉनिटरिंग
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षार्थियों को बैठने के लिए हर केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
आसानी से होगी परीक्षार्थियों की पहचान
इस बार इंटर की परीक्षा के लिए इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए यूनिक आईडी दी गई है. इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो जाएगी. इस बाबत भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र अपने समय से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा के जितने नियम हैं उन्हें मानते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा देने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः Chhapra Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग से छपरा में सैकड़ों लोग बीमार, भोज में खाना खाने के बाद मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)