समस्तीपुर के अंकित कुमार ने किया जिले का नाम रौशन, इंटर परीक्षा में बने टॉपर
Samastipur News: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 6 लाख 41 हजार 847 छात्राओं और 6 लाख 50 हजार 466 छात्रों ने हिस्सा लिया था. कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.

Bihar Intermediate Examination 2025: समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 476 अंक लाकर राज्यभर में साइंस संकाय से 5वां स्थान प्राप्त किया है. वो साखमोहन निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहन कुमार झा व गृहणी हीरा कुमारी के पुत्र हैं.
छात्र के टॉप-5 में आने पर गांव में खुशी की लहर है. लोगों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. घर के लोग अपने इस बेटे की कामयाबी से गौरवानवित हुए हैं. उनका कहना है कि अंकित बचपन से ही मेधावी छात्र रहा हा. उन्होंने इंद्रावती उच्च विद्यालय साखमोहन से मैट्रिक परीक्षा में भी 465 अंक हासिल किया था.
बेगूसराय में जीडी कॉलेज से किया इंटर
मैट्रिक करने के बाद अंकित जीडी कॉलेज बेगूसराय में नामांकन कराकर वहीं रहकर इंटर की तैयारी करने लगे थे. इसके बाद उसने इस मुकाम को हासिल किया. इनके सफलता पर विभूतिपुर के रहने वाले एसडीएम प्रभाकर कुमार ने भी उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है. अंकित ने बताया कि आगे चलकर वह आईआईटी एडवांस और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं.
बताते चलें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 6 लाख 41 हजार 847 छात्राओं और 6 लाख 50 हजार 466 छात्रों ने हिस्सा लिया था. कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. टॉपर्स को बिहार सरकार के जरिए प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे. पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस बार दोगुनी कर दी गई है.
साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इस बार आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ आया है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 6, 41, 847 छात्राएं और 6, 50, 466 छात्र शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2025: कड़ी मेहनत ने शाकिब शाह को दिलाई सफलता, बिहार इंटर की परीक्षा में बने सेकेंड टॉपर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

