Bihar Investors Meet 2022: नीतीश कुमार बोले- हर समस्या का होगा समाधान, तेजस्वी ने कहा- बिहार में माहौल अच्छा
Investors Summit 2022: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नीतीश और तेजस्वी के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी और उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी मौजूद थे.
![Bihar Investors Meet 2022: नीतीश कुमार बोले- हर समस्या का होगा समाधान, तेजस्वी ने कहा- बिहार में माहौल अच्छा Bihar Investors Meet 2022: Nitish Kumar said - every problem will be solved, Tejashwi Yadav said - good environment in Bihar ann Bihar Investors Meet 2022: नीतीश कुमार बोले- हर समस्या का होगा समाधान, तेजस्वी ने कहा- बिहार में माहौल अच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/4313293d620a502cc9a31ab6da55aad51664442701917169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार के उद्योग विभाग द्वारा गुरुवार को इन्वेस्टर्स समिट 2022 का आयोजन किया गया. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उद्योग मंत्री समीर महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम नीतीश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जो भी दिक्कत होगी उसका हम लोग समाधान करेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों को मदद मिले उस तरह की नीतियां बन रही हैं. कोरोना काल में वापस लौटे मजदूरों को हुनर के हिसाब से रोजगार मिला. चमरा उद्योग क्षेत्र में काम हो रहा है. इथेनॉल पॉलिसी बनाई गई. पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. 2007 में इथेनॉल पॉलिसी बनी लेकिन केंद्र से मंजूरी नहीं मिली थी. अब मिला. कहा कि हमको किसी से सूचना मिली कि बिहार में औद्योगिक घरानों को दिक्कत हो रही है. कोई परेशान कर रहा. सच पता लगाया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. हमने जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि कोई भी गड़बड़ी कर रहा है तो कार्रवाई करिए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाए रखा, फिर खिड़की से अंदर खींच कर दी सजा, LIVE VIDEO
'जो बनाएंगे आप उसे हम खरीदेंगे'
नीतीश ने आगे कहा कि पुलिस-प्रशासन औद्योगिक संस्थानों की मदद करेंगे. कोई कहे कि हिस्सा दीजिए. कोई तंग करेगा आपको तो सख्त कार्रवाई होगी. आप लोग जो भी बनाइएगा उसको खरीदने में हम लोग मदद करेंगे. बिहार से चीजें दूसरे राज्यों, विदेशों में भी जा रही हैं. हम बड़ा लॉजिस्टिक पॉलिसी लाएंगे.
सोच, कनेक्शन, कनेक्टिविटी सब बेहतर: तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में माहौल अच्छा है. दूसरे राज्यों में जो बिहार के अधिकारी काम करते हैं वह अब बिहार आना चाहते हैं. बिहार बदल रहा है. विजन, सोच, कनेक्शन, कनेक्टिविटी सब बेहतर है. मैन पावर हमारे पास है. यहां निवेश करिए. आपके सुझाव को हम लोग सुनेंगे व लागू करेंगे. सीएम नीतीश के नेतृत्व में सड़क, बिजली, इंफ्रास्ट्रकचर हर क्षेत्र में काम हुआ. मखाना यहां से पंजाब जाता है. हर जिला यहां कुछ न कुछ चीज के लिए बेहतर है. फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाइए. आईटी पार्क खोलना चाहते हैं. निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं. पुलिस चौकी प्रोजेक्ट्स के पास खुलवा दिए जाएंगे.
इस दौरान कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया. देश के 50 से ज्यादा औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें ब्लैकबेरी, माइक्रोमैक्स, अडानी समूह, जैसे कई बड़े संस्थान शामिल रहे. कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल और लॉजिस्टिक्स से संबंधित निवेशक मौजूद थे. उद्योग सचिव संदीप पुण्डरीक ने निवेशकों से कहा कि पल्ग-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी जाएगी. जमीन से लेकर वित्तीय मदद करेंगे. बिहार में निवेश करें.
माइक्रोमैक्स के एमडी राजेश अग्रवाल ने कहा कि बिहार में हमारे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. जब हम लोग बिहार में निवेश के लिए आए तो डर था. परिवार व दोस्त बोलते थे कि बिहार को ही क्यों चुना? यहां काम कर पता चला कि कानून व्यवस्था ठीक है. कोई डर का माहौल नहीं है. इसी को सरकार बरकरार रखे. अडानी लॉजिस्टिक के एमडी व सीईओ विक्रम जय सिंघानिया ने कहा कि हम लोग यहां निवेश कर रहे हैं. आने वाले समय में हमारे नए प्रोजेक्ट्स और यहां लगेंगे. शुरुआती दौर में हम लोग डरे हुए थे कि दिक्कत न हो जाए लेकिन सिक्योरिटी प्वाइंट से कोई समस्या नहीं है.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: सीवान में 20 लाख रुपये का बन रहा पंडाल, दिखेगा अयोध्या का श्रीराम मंदिर, 120 फीट होगी ऊंचाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)