पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन खत्म होने में अब केवल दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या बिहार में लॉकडाउन-3 भी लगेगा या सभी पहले की तरह बिना किसी रोक टोक के बाहर निकल सकेंगे. सवालों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में जल्द फैसला लिए जाने की बात कही है. 


मरीजों की संख्या में आ रही है कमी


मुख्यमंत्री ने शनिवार को जनता के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में 25 मई, 2021 तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है. लाॅकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और जनता की ओर से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आ रही है. 


आपस में बातचीत कर लेंगे निर्णय


उन्होंने कहा, " 25 मई के पहले लाॅकडाउन के संबंध में हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए जल्द आवश्यक निर्णय लेंगे. बिहार में कोरोना संक्रमण के जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शनिवार से चलन्त आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन को रवाना किया गया है, जिससे कोरोना में जांच की गति और बढ़ेगी. कोरोना संक्रमण से प्रभावित होम आईसोलेान में रह रहे लोगों की ट्रैकिंग हिट कोविड नामक साॅफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है."


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में भले कमी हो रही है लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हम सबों को पूरी तरह सचेत और सतर्क रहना है. डाॅक्टरों की सलाह और सुझाव को मानना चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की, कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और सुरक्षित रहें.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी


जीतन राम मांझी की बहू ने फिर रोहिणी आचार्य पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- ई सिंगपुरिया काहे...