Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट
बिहार में ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दिया है. बीते दिनों आईजीआईएमएस में जिनॉम सिक्वेंसिंग के जरिए की गई जांच में शख्स में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है.
![Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट Bihar is under threat of third wave of Corona! Patients increasing rapidly, know the update so far ann Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/8fc0e050db6991157bbf4fdd0cec5ea3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) को लेकर देश भर में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट पर उनके कोरोना जांच की विशेष व्यवस्था की गई है. बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सावधानी बतरी जा रही है. बड़ी संख्या में कोरोना जांच की जा रही है. नतीजतन रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो रोजाना तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, लोगों के बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से दहशत का महौल है.
बीते 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज
बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य भर में 12 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. नए मरीजों में छह मरीज पटना के हैं, दो गया के हैं, दो नालंदा के हैं और एक-एक मुजफ्फपुर और अन्य किसी राज्य के हैं. बीते 24 घंटे में एक लाख 63 हजार और 846 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है. अब तक कुल 7 लाख 14 हजार और 140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 10, 2021
Update of the day.
➡️ 12 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 9th December.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 57
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/phvLXQRH9v
इधर, बीते चार दिनों के आंकड़े को देखें तो 9 दिसंबर को 17, 8 दिसंबर को नौ, 7 दिसंबर को छह और छह दिसंबर को छह नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में देखें तो केवल चार दिनों में ही आकंड़े लगभग दो गुने हो गए हैं. छह दिसंबर को राज्य में कोरोना मरीजों की 29 थी, जबकि तीन दिनों बाद मरीजों की संख्या 57 हो गई है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 7, 2021
Update of the day.
➡️ 6 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 6th December.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 29
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/FVYF19Olrg
बता दें कि बिहार में ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दिया है. बीते दिनों आईजीआईएमएस में जिनॉम सिक्वेंसिंग के जरिए की गई जांच में बीते दिए विदेश से आए मोतिहारी के शख्स में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पाया गया. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)