पटना: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) को लेकर देश भर में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट पर उनके कोरोना जांच की विशेष व्यवस्था की गई है. बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सावधानी बतरी जा रही है. बड़ी संख्या में कोरोना जांच की जा रही है. नतीजतन रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो रोजाना तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, लोगों के बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से दहशत का महौल है.


बीते 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज 


बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य भर में 12 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. नए मरीजों में छह मरीज पटना के हैं, दो गया के हैं, दो नालंदा के हैं और एक-एक मुजफ्फपुर और अन्य किसी राज्य के हैं. बीते 24 घंटे में  एक लाख 63 हजार और 846 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है. अब तक कुल 7 लाख 14 हजार और 140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.



Tejashwi Yadav Marriage: एयरहोस्टेस रेचल पर दिल हारे तेजस्वी के लिए आए थे हजारों रिश्ते, जानें- कैसा रहा क्रिकेट से राजनीति में आने तक का सफर


इधर, बीते चार दिनों के आंकड़े को देखें तो 9 दिसंबर को 17, 8 दिसंबर को नौ, 7 दिसंबर को छह और छह दिसंबर को छह नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में देखें तो केवल चार दिनों में ही आकंड़े लगभग दो गुने हो गए हैं. छह दिसंबर को राज्य में कोरोना मरीजों की 29 थी, जबकि तीन दिनों बाद मरीजों की संख्या 57 हो गई है. 



बता दें कि बिहार में ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दिया है. बीते दिनों आईजीआईएमएस में जिनॉम सिक्वेंसिंग के जरिए की गई जांच में बीते दिए विदेश से आए मोतिहारी के शख्स में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पाया गया. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. 



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: अनुकंपा वाले बयान पर भड़के सहनी, कहा- BJP के कहने पर भौंक रहे अजय निषाद, ध्यान देने की जरूरत नहीं


Liquor Ban in Bihar: अब गांव में शराब तस्करों पर 'तीसरी आंख' रखेगी नजर, शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने अपनाया नया पैंतरा