IT Engineer Shot Dead In Muzaffarpur:  मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने अपने घर पर लौट रहे एक इंजीनियर को शुक्रवार (2 अगस्त) की देर रात गोली मारी दी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद जांच में जुटे हुए है. घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा तरमा NH 28 के पास की है.


घटना से पूरे इलाके में सनसनी 


घायल की पहचान 35 वर्षीय चंदन सिंह के रूप में की गई है, जो कि कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना तब हुई जब बीती रात आईटी इंजीनियर चंदन सिंह अपनी बाइक से बैरिया स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान में बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.


सूचना के बाद मौके पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने घायल आईटी इंजीनियर को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं इस घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है. परिजन ने बताया की चंदन कुमार हर माह में दो तीन दिन निश्चित रूप से ही अपने बैरिया स्थित घर पर आया करते थे और आज भी वह घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनको गोली मार दी.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


चंदन कुमार बेहद मृदुभाषी थे और बीते दो साल से पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड कार्यालय में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. उनका पैतृक गांव कथैया थाना क्षेत्र में है और शहर के बैरिया में घर बनाए हुए थे. पूरे मामले में डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में कार्यरत आईटी इंजीनियर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. इलाज के दौरान में उनकी मौत हो गई. मौके पर से उनकी बाइक और लैपटॉप को बरामद किया गया है, हालांकि मोबाइल फोन गायब है. पुलिस इस मामले में टेक्निकल टीम और अन्य माध्यम से जांच में जुटी हुई है. घटना के कारणों को लेकर परिजन से भी जानकारी ली जा रहा है. सभी बिंदुओ पर जांच जारी है.


ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: पति को फोन पर बताया और रूम बंद कर लगा ली फांसी, डिप्रेशन में क्यों थी महिला? जानें