बिहार: बाढ़ पीड़ितों के घर चोरी करना पड़ा महंगा, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
Bihar Crime News: पूछताछ के दौरान शख्स इस बात को मानने को तैयार नहीं हो रहा था कि उसने चोरी की है. ऐसे में लोगों ने उसे पोल में बांध दिया और जमकर पीटा. पिटाई के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक की पोल से बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी का है, जहां कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में रविवार को मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय युवक को पकड़ा और बिजली के खंभे में बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक ने चोरी करने की बात स्वीकार की. वहीं, उसके निशानदेही पर सामान भी बरामद किया गया.
बाढ़ की मार झेल रहे लोग
जानकारी अनुसार मिल्लत कॉलोनी में बीते कुछ दिनों में कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. दरअसल, बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने के कारण मोहल्ला निवासी अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं, जिस कारण खाली घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. रविवार की सुबह जब घरों की छानबीन की गई, तो गांव के ही अशरफ नामक युवक पर चोरी का संदेह जताया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की.
हालांकि, पूछताछ के दौरान वो इस बात को मानने को तैयार नहीं हो रहा था कि उसने चोरी की है. ऐसे में लोगों ने उसे पोल में बांध दिया और जमकर पीटा. पिटाई के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद लोगों ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में पुलिस गश्ती नहीं होने की वजह से अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मोहल्ले में लोग शख्स को पोल में बांधकर पीटते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक लगी, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने पूरी घटना का वीडियो सोमवार की देर रात सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार ने बिहार की सूरत बदलने को लॉन्च की करोड़ों की योजना, जानें आपको क्या होगा फायदा