जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद निवासी आईटीबीपी के 48वीं बटालियन के जवान प्रेम कुमार गुप्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. रविवार को मृत जवान का शव जब उनके पैतृक गांव कुर्था बाजार पहुंचा तो चारों ओर लोगों की भीड़ लग गई. मिली जानकारी अनुसार मृत जवान आईटीबीपी के 48वीं बटालियन के कटिहार कैम्प में तैनात था और वह 13 नवंबर को 8:30 बजे रात में अपने तीन साथियों के साथ नैनो बस पर सवार होकर कटिहार से पटना के लिए रवाना हुआ था.


14 नवंबर को जब सुबह साढ़े चार बजे बस पटना के मीठापुर बस स्टैंड पहुंची, तब उक्त जवान का मृत पाया गया. जवान की मृत्यु कैसे हुई यह पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पटना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मृतक के पैतृक गांव कुर्था बाजार भेज दिया. हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने विभागीय के साथ न्यायिक जांच की मांग की है.


घटना के संबंध में मृत जवान का भाई पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका भाई 13 नवम्बर को कटिहार आईटीबीपी कैम्प से 48 दिनों के छूटी लेकर घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को भाई ने फोन कर बताया था कि छुटी मिल गयी है, 14 नवम्बर को घर आऊंगा. परिजनों की मानें तो मृतक जवान का रात 1 बजे रात तक ऑनलाइन था. फिलहाल जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी ही होंगे बिहार के नए डिप्टी सीएम, नीतीश कुमार के साथ लेंगे शपथ


बिहार में नया राज: छूट गया नीतीश के लक्ष्मण का साथ, जानें सुशील मोदी के वनवास की वजह