Bihar ITI Counselling 2021: बिहार आईटीआई काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखिए काउंसलिंग से जुड़ी अहम बातें
बिहार आईटीआई काउंसलिंग की पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग आज शुरू हो गई है. यहां जानें काउंसलिंग से जुड़ी अहम जानकारियां.
बिहार आईटीआई काउंसलिंग के लिए पहले राउंड की च्वॉइस फिलिंग शुरू हो गई है. अगर आपको भी इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है तो काउंसलिंग से संबंधित अहम जानकारियां यहां देखें. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसका पता है – bceceboard.bihar.gov.in
बिहार आईटीआई के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग की सुविधा 18 नवंबर 2021 तक ही उपलब्ध है. इस तारीख के पहले राउंड वन के लिए अप्लाई कर दें. वे कैंडिडेट्स जो बीसीईसीई आईटीआईसीएटी परीक्षा पास कर चुते हैं, वे च्वॉइस फिलिंग के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
इस तारीख को घोषित होगी लिस्ट –
बीसीईसीई आईटीआईसीएटी राउंड वन के प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट की पहली सूची 24 नवंबर 2021 के दिन घोषित होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा का लिखित एग्जाम 05 सितंबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित हुआ था. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ ही समय में 22 सितंबर को परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया था.
ऐसे करें च्वॉइस फिलिंग का आवेदन –
- च्वॉइस फिलिंग के लिए सबसे पहले बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Online Portal of BCECE-2021’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही आपको ‘Online Counselling’ नाम का कॉलम दिखेगा.
- इस पर भी वहां क्लिक करें जहां ‘Bihar ITI Counselling’ लिखा हो.
- अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और इसके बाद ‘Choice Filling Options’ पर क्लिक कर दें.
- अब बताई गई फीस जमा कर दें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
- भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
इन डॉक्यूमेंट्स का कर लें इंतजाम –
बिहार आईटीआई काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. आईटीआईसीएटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म ( पार्ट ऐ), मैट्रिक का पासिंग सर्टिफिकेट, मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड (अगर आवश्यक हो), कास्ट या कैटेगरी का सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, इनकम सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, परमानेंट एड्रेस का सर्टिफिकेट आदि.
यह भी पढ़ें: