बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2021 के सेकेंड राउंड के प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार आईटीआई की परीक्षा दी हो और चयनित हो गए हों, वे सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए बीसीसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bceceadmissions.nic.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार आईटीआई काउंसलिंग 11 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी. इस समय पर स्टूडेंट को सीटें आवंटित कर दी गई थी और उनसे 6 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021 के बीच में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए कहा गया था. इसी बीच स्टूडेंट्स तो बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से सेकंड राउंड की काउंसलिंग का प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड करने के लिए कहा गया है.
कैंडिडेट लॉगइन का करें इस्तेमाल -
एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को कैंडिडेट लॉगइन का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके तहत वे अपना रोल नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड आदि डालकर प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
हर साल आयोजित होती है परीक्षा -
ये भी बताते चलें कि हर साल बिहार आईटीआई की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट बहुत से प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं. स्टूडेंट्स विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर आदि के होते हैं. इस साल ये परीक्षा 5 सितंबर 2021 को बहुत से एग्जाम सेंटर्स में ऑफलाइन आयोजित की गई थी. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था.
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी अगली काउंसलिंग –
काउंसलिंग का अगला दौर पूरी तरह से मेरिट लिस्ट और खाली सीटों की संख्या पर डिपेंड करेगा. बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2021 पर किसी भी प्रकार के अपडेट या जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: