VIDEO: करीब दो महीने बाद RJD ऑफिस पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी अपनी गाड़ी में लेकर आए पार्टी दफ्तर
Jagdanand Singh: मंगलवार को जगदानंद सिंह दो अक्टूबर के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. तेजस्व यादव के साथ कार से वह आते दिखे. इस दौरान कार्यालय के बाहर काफी भीड़ थी.
![VIDEO: करीब दो महीने बाद RJD ऑफिस पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी अपनी गाड़ी में लेकर आए पार्टी दफ्तर Bihar: Jagdanand Singh Reaches Patna RJD Office With Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav VIDEO: करीब दो महीने बाद RJD ऑफिस पहुंचे जगदानंद सिंह, तेजस्वी अपनी गाड़ी में लेकर आए पार्टी दफ्तर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/5803c5fcbb0e7bf3df99d1084ab578691669716717936576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नाराज होने की खबरें कई महीनों से चल रही थी. इसी बीच आज मंगलवार को आखिरकार उनकी नाराजगी दूर होती दिख रही है. आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) जगदानंद सिंह को अपने साथ गाड़ी में लेकर पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. आखिरी बार दो अक्टूबर को जगदानंद सिंह आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव से वह नाराज चल रहे थे. अब लग रहा कि ये नाराजगी लगभग दूर हो चुकी है. पार्टी ऑफिस के बाहर उनका स्वागत किया गया. फिर दोनों अंदर चले गए.
खफा खफा से थे जगदानंद सिंह
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह को मनाने में लगे थे. बीते शुक्रवार को ही दिल्ली से वापस लौटने के बाद तेजस्वी से उनकी मुलाकात हुई थी. वहां आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उनकी मुलाकात हुई थी. लालू के मनाने पर ही अब उनकी नाराजगी दूर होती दिख रही. खबरों की मानें तो जगदानंद सिंह ने खफा होकर पार्टी से दूरियां बना ली थी. आरजेडी के किसी भी समारोह में वह शामिल नहीं हो रहे थे. दिल्ली में आयोजित हुई आरजेडी के अधिवेशन में भी वो नहीं पहुंचे थे. उनकी नाराजगी को लेकर लगातार चर्चे हो रहे थे. कई बार तो ये भी कहा गया कि जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट से इस्तीफा दे देंगे.अब्दुल बारी सिद्दीकी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे. अब लग रहा नाराजगी दूर हो रही है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उनको मनाने में सफल हो गए हैं.
मान गए जगदानंद सिंह! … और आखिरकार लंबे अंतराल के बाद तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं.. उनका स्वागत किया जा रहा..जगदानंद सिंह करीब ढाई महीने बाद आरजेडी कार्यालय पहुंचे..तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें पार्टी दफ्तर लाए हैं.. pic.twitter.com/iO6JxZvKBP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 29, 2022
लालू से मुलाकात के बाद घटी दूरियां
जगदानंद सिंह आखिरी बार दो अक्टूबर को पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. बेटे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे की घोषणा की थी. उसके बाद से ही उनके नाराजगी की खबरें आती रहीं. हालांकि उन्होंने खराब सेहत का हवाला देकर आराम करने की बात कही थी. लालू यादव से बीते हफ्ते ही मुलाकात की जिसके बाद दूरियां कम हुई है. लालू यादव अब इलाज के लिए सिंगापुर में हैं. उनके किडनी का ऑपरेशन होना है. इधर, बेटे तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह को लेकर आरजेडी ऑफिस पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Bihar: 'CM नीतीश हर घर शराब पहुंचाने के बाद गंगाजल से कर रहे प्रायश्चित', शराबबंदी कानून को लेकर गिरिराज सिंह का हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)