Bihar Revenue and Land Reforms Department: एशिया का प्रसिद्ध सोनपुर मेला 15 नवंबर से एक महीने के लिए शुरू हो चुका है. ऐसे तो यह मेला मुख्य रूप से पशु-पक्षियों की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है लेकिन कई और भी सामान मिल जाते हैं. बिहार ही नहीं देश के कई हिस्सों से लोग मेला देखने और खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. इस बीच भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) की ओर से एक बड़ी पहल की गई है. इस मेले में विभाग ने अपना स्टॉल लगाया है. अब जो लोग यहां घूमने आएंगे वो मेले में जमीन का नक्शा भी निकलवा सकेंगे.
जमीन के नक्शा के लिए जो मूल्य निर्धारित है लोगों को सिर्फ वही देना होगा. ज्यादातर लोग अपनी जमीन का नक्शा निकालने के लिए पटना के गुलजारबाग स्थित सर्वे ऑफिस का चक्कर लगाते हैं. काफी परेशानियों के बाद उन्हें नक्शा मिलता है. अब जब आप सोनपुर मेला घूमने जाएंगे तो साथ में एक और काम हो जाएगा. मेला भी घूम लेंगे और लगे हाथ आपको नक्शा भी मिल जाएगा.
अपर मुख्य सचिव ने किया स्टॉल का उद्घाटन
सोनपुर मेले में बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का मंगलवार (19 नवंबर) को उद्घाटन किया गया. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. स्टॉल पर दो काउंटर बनाए गए हैं. उद्घाटन के बाद से ही दोनों काउंटर पर रैयतों की भीड़ लगने लगी है. विभाग ने काउंटर पर कुल 1,36,000 नक्शों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है. रैयतों को 150 रुपये प्रति शीट का नकद भुगतान करना है.
स्टॉल पर एक और काउंटर है जिसके जरिए विभाग की ओर से ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दी जा रही है. यहां पर कोई व्यक्ति या रैयत विभाग की ओर से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ले सकता है. खास कर जमाबंदी पंजी देखने, राजस्व दस्तावेजों की डिजिटाइज्ड प्रति प्राप्त करने समेत कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. स्टॉल पर विभाग एवं निदेशालय द्वारा रैयतों के हित में चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में फ्लैक्स, स्टैंडी एवं ग्लो साइन बोर्ड के जरिए जानकारी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: बिहार में जमीन सर्वे की टेंशन अब झट से छूमंतर! सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम