Fake IPS Mithilesh: बिहार के जमुई में आईपीएस बनाने के नाम पर एक युवक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब 18 वर्षीय मिथिलेश ठगी का शिकार होने के बाद नया सपना देखने लगा है. अब उसने नए रास्ते पर चलने का फैसला ले लिया है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. अब उसने अधिकारी का सपना छोड़कर डॉक्टर बनने का फैसला किया है.


'अब पुलिस नहीं... बनेंगे तो डॉक्टर बनेंगे'


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिथिलेश कह रहा है कि अब वह पुलिस नहीं बनेंगे. बनेंगे तो डॉक्टर बनेंगे. इस सवाल पर कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे? इस पर जवाब में कहता है कि सबको बचाएगा. धोखाधड़ी के बाद मिथिलेश का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो लोग कमेंट करके मजे भी लेने लगे. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला जरा ये समझ लीजिए


दरअसल 20 सितंबर को जमुई के सिकंदरा थाने की पुलिस ने एक युवक को आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा था. युवक को पकड़कर पुलिस थाने ले गई. यहां उससे पूछताछ की गई. 18 वर्षीय मिथिलेश माझी लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसने बताया कि उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिए थे. उसी ने वर्दी और पिस्टल दी. हालांकि पिस्टल नकली थी. उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई थी. वह खैरा थाना क्षेत्र से हलसी जा रहा था इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हो गई थी.






हालांकि पुलिस ने माना कि युवक ठगी का शिकार हो गया है. मिथिलेश माझी का यह सब मामला सोशल मीडिया पर चल ही रहा था कि अब नया वीडियो आ गया है. अब उसके डॉक्टर बनने की चाहत पर लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Madhubani News: शौक ने ले ली जान! मधुबनी में गोली लगने से बच्चे की मौत, 3 दोस्त छत पर बना रहे थे रील्स