Mithilesh Manjhi Film Farji IPS: बिहार के जमुई का फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वो नकली कारनामों से नहीं बल्कि असली कारनामें दिखा कर वाहवाही लूट रहा है. यानी बिहार के इस फेक आईपीएस की जिंदगी की असली कहानी अब लोगों के सामने आने वाली है, वो भी फिल्म के जरिए. मिथिलेश मांझी हीरो बन गया है और उस पर फिल्माई गई पिक्चर 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 


'फर्जी आईपीएस' है, यूट्यूब पर रिलीज


दरअसल मिथिलेश अब स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने की जुगाड़ में लग गया है. उसकी पहली फिल्म का ट्रेलर, जिसका नाम भी 'फर्जी आईपीएस' है, यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का टीजर भी दो दिन पहले रिलीज हुआ है. इससे पहले वो यूट्यूब पर वीडियो भी बना चुका है. फिल्म फेक आईपीएस के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.


ट्रेलर को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि टीजर को 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह फिल्म 'फेक आईपीएस' 4 नवंबर को पूरी तरह से यूट्यूब पर रिलीज होगी. फिल्म का नाम मिथिलेश मांझी की असल जिंदगी का हिस्सा है. बता दें कि फिल्म 'फेक आईपीएस' से पहले मिथिलेश का 'फेक आईपीएस' नाम से गाने को तीन हफ्ते में 14 लाख लोगों ने देखा है. 


नकली वर्दी पहने पकड़ा गया था मिथिलेश


बता दें कि मिथिलेश मांझी जमुई में आईपीएस की नकली वर्दी पहने हुए पिस्टल के साथ पकड़ा गया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि मनोज सिंह नाम के व्यक्ति ने उसे आईपीएस बनाने का लालच देकर दो लाख रुपये मांगे थे. मिथिलेश ने बताया था कि ये रकम उसने अपने मामा से लेकर मनोज को दिए थे. इसके बाद उसे वह नकली वर्दी मिली और पिस्टल मिला, जिसे पहनकर वो घूमने लगा. हालांकि पुलिस जांच में मिथिलेश की सारी बातें फर्जी साबित हुई हैं. बहरहाल अब इस फर्जी आईपीएस की असली फिल्म आने का लोगों को इंतजार है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Traffic Police: सावधान! सीएम नीतीश के नालंदा में हेलमेट नहीं पहना तो कट जाएगा एक लाख का चालान