Chief Secretary S Siddharth News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ शुक्रवार (25 अक्टूबर) को जमुई के सिमुलतला थाना अंतर्गत बसंतपुर विद्यालय में पहुंचे. जहां दो दिन पहले दौड़ा दौड़कर सात शिक्षकों के साथ मारपीट हुई थी. दो लाख रंगदारी नहीं देने पर शिक्षकों की पिटाई गई थी. शिक्षक दहशत में थे और ताला लगा कर स्कूल नहीं आने की बात कही थी, इस घटना के बाद ही टीचर से मिलने एस सिद्धार्थ स्कूल में पहुंचे थे.
मुख्य सचिव ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा
बसंतपुर विद्यालय पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने वहां मौजूद सभी शिक्षकों से बात की और उन्हें हर संभव सुरक्षा व्यवस्था दिलाने का भरोसा दिलाया है. आवासीय विद्यालय में शिक्षक व पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद एसीएस एस सिद्धार्थ बसंतपुर उच्च विद्यालय पहुंचे. इन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपर मुख्य सचिव ने एसपी चंद्र प्रकाश को इस इलाके के सभी शिक्षकों की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बदमाश घटना को अंजाम देकर झारखंड और बंगाल में घूम रहे हैं. बदमाश राजेश यादव को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अपर मुख्य सचिव के पहुंचने पर मारपीट में घायल शिक्षक उनसे मिलने पहुंचे थे. घायल टीचर को अपर मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया है कि उनकी हर संभव मदद दी जाएगी. बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर एसपी चंद्रप्रकाश, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसडीओ अभय तिवारी, शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
शिक्षकों से मारपीट का क्या है मामला?
दरअसल जमुई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसंतपुर सरकारी स्कूल के कुछ शिक्षकों को बीते दिनों अपराधियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा था. नक्सल प्रभावित इलाके में 23 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे जब टीचर स्कूल से निकल रहे थे, उसी समय उन्हें निशाना बनाया गया. स्कूल की छुट्टी के समय कुछ लोग स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी. शिक्षकों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और डीईओ के पास आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'सुशासन ब्रांड व्हिस्की', बिहार में जहरीली शराब से मौत पर RJD का CM नीतीश कुमार पर तंज