Youth Murder In Love Affair: जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे छात्र की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार (12 जुलाई) को टाउन थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित आहर से छात्र का शव उपलाया हुआ अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया. मृतक छात्र की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहता था. 


प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या


बताया जाता है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे छात्र की हत्या कर शव को सरारी गांव के आहर में फेंक दिया गया था. शव को बरामद कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. छात्र के शव से बदबू उठ रही थी और उसके गले में बेल्ट लिपटा हुआ था. दोनों हाथ भी पीछे की ओर बंधा पाया गया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई, उसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को आहर में फेंक दिया गया.


शव को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोगों ने आहर में उपलाए शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद घटनास्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन, थाना प्रभारी हारून मुश्ताक दल बल के साथ पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल के इर्द-गिर्द चारों ओर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार वालों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली.


उसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और टीम द्वारा सैम्पल को एकत्रित किया गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि शुभम जेपी पालिटेक्निक कॉलेज बिहार शरीफ में प्रथम ईयर का छात्र था. मृतक के पिता विकास सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुभम कुमार गया से परीक्षा देकर 10 जुलाई बुधवार की शाम जमुई आया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और किसी लड़की से मिलने सरारी गांव पहुंच गया.


मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस


पिता ने बताया कि बुधवार की रात ही उसकी हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया गया था. बुधवार की शाम से ही उनके पुत्र का मोबाइल बंद बता रहा था, फिर शुक्रवार को उनके पुत्र का शव मिला है. एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने जांच की है. अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है. घटना में जिसकी भी संलिप्तता होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार के एक विद्यालय में सांपों के आतंक में बच्चे और शिक्षक, दो दिनों में निकले 36