Bihar Teen Talaq: सऊदी अरब में बैठे शख्स ने पत्नी को किया फोन... दे दिया तीन तलाक, किस बात से था नाराज?
Bihar Jamui Teen Talaq Case: बिहार के जमुई के सोनो थाना क्षेत्र का मामला है. महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
![Bihar Teen Talaq: सऊदी अरब में बैठे शख्स ने पत्नी को किया फोन... दे दिया तीन तलाक, किस बात से था नाराज? Bihar Jamui Teen Talaq Husband Called His Wife from Saudi Arabia Gave Triple Talaq in Illegal Relationship ANN Bihar Teen Talaq: सऊदी अरब में बैठे शख्स ने पत्नी को किया फोन... दे दिया तीन तलाक, किस बात से था नाराज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/5cbe1152c15b551d51c96d2007c88be41724406949317487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamui News: तीन तलाक कानून लागू है लेकिन इससे जुड़े मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. बिहार के जमुई की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. वह सऊदी अरब में रहता है. महिला के पांच बच्चे हैं. महिला ने जमुई के सोनो थाने में आवेदन देकर अपने देवर पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पति ने अपनी पत्नी के इसी अवैध संबंध से नाराज होकर तीन तलाक दिया है.
मामला सामने आने के बाद बीते रविवार (01 सितंबर) को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया. महिला का कहना है कि उसके पति सऊदी अरब में काम करते हैं. कई सालों पर घर आते हैं. इसका फायदा उठाकर देवर ने एक दिन उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. उसने इसका विरोध किया तो देवर ने शादी का प्रलोभन दिया और तीन साल से वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है. इसके बारे में उसके पति को पता चला तो उन्होंने फोन पर तीन तलाक दे दिया.
शादी का दबाव बनाया तो करने लगा मारपीट
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह अपने देवर पर निकाह के लिए दबाव बनाने लगी तो वह मारपीट करने लगा. बच्चों के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. लगातार धमकी देने लगा कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा. अब यह मामला थाने पहुंच गया है. दूसरी तरफ देवर भी महिला को अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है. देवर के भी दो बच्चे हैं.
इस मामले में डीएसपी मो. आफताब अहमद ने कहा कि महिला का पति दो साल से सऊदी अरब में कमाने के लिए गया था. उनके पांच बच्चे हैं. पति खर्च के लिए पैसा नहीं भेजता था. घर में देवर रहता था. वह शादी का प्रलोभन देकर महिला से यौन शोषण करता था. इसी को लेकर थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'अपनी बेटी की शादी...', भूमिहार वाले बयान पर क्या बोले सुधाकर सिंह? नीतीश और गिरिराज पर भी तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)