आरा/पूर्णियाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिर मुंडवा कर नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध जताया. आरा और पूर्णिया दोनों जिलों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान पप्पू यादव की गिरफ्तारी को गलत बताया.
'कोन-कोने से रिहाई के लिए उठने लगी आवाज'
दरअसल, हर दिन आरा में कार्यकर्ताओं द्वारा पप्पू यादव की रिहाई को लेकर नए-नए तरीके से विरोध किया जा रहा है. रविवार को आरा के जेपी स्मारक के पास कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया. जाप के प्रदेश महासचिव ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के समर्थन में बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से रिहाई के लिए आवाज उठने लगी है. अगर जनता के सेवक पर ही सरकार ऐसा अत्याचार करने लगे तो आज आम जनता के साथ क्या होगा.
'सरकार करे रिहा नहीं तो होता रहेगा आंदोलन'
वहीं, पूर्णिया में भी पप्पू यादव की रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराने के साथ अर्थी जुलूस निकाला. शहर के आरएन शाह चौक पर यह मुखाग्नि के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ. प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि ये अर्थी नीतीश कुमार की है जो आम जनमानस के लिए मर चुके हैं. कहा कि पप्पू यादव आम लोगों की मदद करते थे. उन्हें बेवजह फंसाया गया है. सरकार जल्द रिहा करे नहीं तो आंदोलन होता रहेगा.
(इनपुटः विशाल और पंकज)
यह भी पढ़ें-
देश के प्रथम राष्ट्रपति के गांव में भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं, भवन से टपकता पानी; बेंच पर होता इलाज
Bihar Lockdown: बिहार में बढ़ सकता है एक सप्ताह का लॉकडाउन, नियम में बदलाव के साथ दी जाएगी कुछ छूट