Prashant Kishor On RJD: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़े में उतर आए हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को उतारने का ऐलान भी कर दिया है. इसी बीच उन्होंने रविवार (1 सितंबर) को आरजेडी के धरना प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी लड़ाई आरजेडी से नहीं है. आरजेडी को पूछता कौन है.
प्रशांत किशोर ने कहा, "आरजेडी को जो करना है करे, जन सुराज की लड़ाई आरजेडी से नहीं है, हमारी लड़ाई एनडीए से है. लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर देखें तो 176 सीटों पर एनडीए आगे है, आरजेडी को कौन पूछ रहा है, लड़ाई हममें और एनडीए में है."
दरअसल प्रशांत किशोर 2025 के विधआनसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. 2 अक्टूबर 2025 को जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इसकी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उससे पहले चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. वो लगातार इंडिया गठबंधन और एनडीए पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि वो बिहार की जनता को जन सुराज के रूप में एक नया विकल्प देंगे. अब तक की राजनीतिक पार्टियों और सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगा है.
यही वजह कि वो अपनी पार्टी को नए विजन और नई उम्मीदों की पार्टी बनाने में लगे हैं, इसी सिलसिले में उन्होंने कहा कि आरजेडी से उनका कोई मुकाबला नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई एनडीए से है.
ये भी पढ़ेंः 'सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा', लैंड सर्वे पर बोले RCP सिंह- नीतीश कुमार पहले करें ये काम