'तेजस्वी जीडीपी और विकास मॉडल पर...', नेता प्रतिपक्ष पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी क्राइम पर बोले, जाति, रंगदारी, शराब माफिया और बालू पर बोलें तो समझ में आता है, लेकिन विकास के मुद्दे पर उनकी क्या समझ है?
Prashant Kishor Attack On Tejashwi Yadav: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार (25 अगस्त) को तेजस्वी यादव पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव की समझ पर प्रशन उठाए और कहा कि वो जीडीपी और विकास मॉडल के बारे में बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता है. 15 साल तक उनके पिता ने अपने शासन में कितना विकास किया है.
तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर
पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, तो क्या जब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, तो बिहार उनके लिए स्विट्जरलैंड जैसा था. उन्होंने कहा कि अगर अभी नीतीश कुमार उनकी तरफ चले जाएं, तो बिहार में फिर से उनको सब अच्छा लगने लगेगा.
Patna: Political strategist Prashant Kishor says, "Talking about RJD leader Tejashwi Yadav's development model is laughable'' pic.twitter.com/XUmqk3IX77
— IANS (@ians_india) August 25, 2024
प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि वो क्राइम पर बोले, जाति, रंगदारी, शराब माफिया और बालू पर बोलें तो समझ में आता है, लेकिन विकास के मुद्दे पर उनकी क्या समझ है. उन्हें जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ का नहीं पता तो ऐसे लोगों के बयान पर क्या टिप्पणी की जाए.
बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं प्रशांत किशोर
बता दें कि प्रशांत किशोर अब पूरी तरह से बिहार की राजनीति में कूद पड़े हैं. जल्द ही वो अपनी जन सुराज को राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है. हर गांव और जिले का दौरा भी कर रहे हैं और लगातार लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं. उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के लिए भी खास ऐलान किए हैं. कुल मिलाकर प्रशांत किशोर इस बार विधानसभा चुनाव में जनता को एक नया विकल्प देने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब मोबाइल के जरिए लड़कियों को देंगे नौकरी, जानिए क्या है शर्त?