'कांग्रेस-आरजेडी ने मुसलमानों के बच्चों को...', प्रशांत किशोर ने बता दिया क्यों बनी बीजेपी की सरकार?
प्रशांत किशोर ने कहा कि आरएसएस जैसे मजबूत संगठन के कारण ही बीजेपी की जीत होती है. उन्होंने कांग्रेस और लालू यादव पर जमकर निशाना सधा.
!['कांग्रेस-आरजेडी ने मुसलमानों के बच्चों को...', प्रशांत किशोर ने बता दिया क्यों बनी बीजेपी की सरकार? Bihar jan suraaj convenor Prashant Kishor targeted Congress RJD regarding Muslim education ANN 'कांग्रेस-आरजेडी ने मुसलमानों के बच्चों को...', प्रशांत किशोर ने बता दिया क्यों बनी बीजेपी की सरकार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/7711f697833156ebc092f4eae737a4c41716446532785169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor News: जन सूराज कार्यक्रम के तहत प्रशांत किशोर सोमवार (01 जुलाई) को किशनगंज के बहादुरगंज पहुंचे, जहां उन्होंने कॉलेज मैदान में संगठन के जरिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई तो उसमें कहा गया कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. उस समय बीजेपी या मोदी की सरकार नहीं थी, कांग्रेस और लालू यादव की सरकार थी. जिसे मुस्लिम समुदाय ने अपने वोट से बनाया था.
प्रशांत किशोर ने साधा कांग्रेस पर निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस और लालू यादव ने अगर मुसलमानों के बच्चों को पढ़ाया होता तो कोई मोदी बीजेपी की सरकार बनती ही नहीं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आपने अपने रहनुमाओं को चुनने में गलती की है. इसी कारण आज भी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में मुसलमानों की 18% आबादी है और इसके हिसाब से 40 विधायक होना चाहिए, लेकिन सिर्फ 19 विधायक है.
'मुसलमानों को टिकट नहीं दिया गया'
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को टिकट नहीं दिया गया. इस वजह से मात्र 19 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस और आरजेडी के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए वो विकल्प देने पहुंचे हैं, जब दो अक्टूबर को पार्टी का गठन होगा तब प्रशांत किशोर नेता नहीं बनेगा, बल्कि जिसे सब लोग पसंद करेंगे उन्हें पार्टी का नेता बनाया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इसलिए चुनाव जीतते है क्योंकि उनके पीछे आरएसएस जैसे मजबूत संगठन का हाथ है. इस मौके पर किशनगंज के वशीकुर रहमान, इमरान आलम, शौकत आलम, प्रो. मुसब्बिर आलम, डॉ विजय कुमार, मंजर आलम, असगर आलम, शकील आलम, मो. शफीक सहित अन्य लोग मौजूद थे. बता दें कि प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जन सुराज पार्टी बनाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'वो सब अगर तेजस्वी जान जाएं तो उन्हें शर्मिंदगी होगी...', तीन नए कानून पर बोलते हुए जमा खान ने छेड़ दी पुरानी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)