Jan Suraaj Leader Video of assault with JE: बिहार की विपक्षी पार्टियों के जरिए लगे स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार जारी है. नई पार्टी जन सुराज भी इसका विरोध कर रही है. इस बीच गुरुवार (24 अक्टूबर) को बेतिया के मनुआ पुल के मेहदिया बारी में बिजली विभाग की टीम के साथ जनसुराज पार्टी के एक नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. जनसुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई के साथ मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. जेई राकेश कुमार ने आरोपी राजकिशोर चौधरी समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है.


बिना किसी सूचना का मीटर लगाने की कही गई बात


दरअसल मनुआपुल थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि मीटर के खराबी होने के बाद बिजली विभाग के जेई के साथ कर्मचारी भी मीटर लगाने गए थे. बिजली विभाग की ओर से पूरे मामले का एक वीडियो पुलिस को सौंपा गया है. वीडियो में दिख रहा है कि राजकिशोर चौधरी बातचीत करते-करते जेई को धकेल कर एक कमरे में बंद कर देते हैं. दबंगई के कारण बिजली विभाग की टीम बिना मीटर लगाए ही वापस लौट गई. वहीं आरोपी राजकिशोर चौधरी का कहना है कि बिजली विभाग ने उन्हें बिना कोई सूचना दिए ही मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी.


मनुआपुल थाना की पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी


पूरे मामले में मनुआपुल थाना की पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है. इधर बेतिया एसपी ने बताया कि मनुवापुल थाना छेत्र में एक राजकिशोर चौधरी नामक के व्यक्ति के घर में बिजली विभाग की टीम मीटर लगाने के लिए गए थे, जिस पर अशोक चौधरी ने बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट कर मामला सामने आया है. और बिजली विभाग के तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जहां वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई. 


ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: 'लालू के डर से बीजेपी और BJP के डर से RJD इसी का तोड़ है जन सुराज', नीतीश कुमार की JDU के लिए क्या बोले PK?