Jan Suraaj Poster War: 'जो बहू का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा', जन सुराज का पोस्टर वार, लालू परिवार पर हमला
Poster War: पोस्टर राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लगाया गया है. पोस्टर को जन सुराज से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने लगवाया है. इस पर सियासत शुरू हो गई है.
Jan Suraaj Poster War: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) 2025 के विधानसभा चुनाव में दम दिखाएंगे. 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी का गठन करने जा रहे हैं. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम रखा है. अब इस बीच पार्टी के ऐलान से पहले जन सुराज की ओर से पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है. पोस्टर लगाकर सीधे-सीधे लालू परिवार पर हमला किया गया है.
'...बिहार तो अब जन सुराज का होगा'
यह पोस्टर राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लगाया गया है. पोस्टर में राजनीति में परिवारवाद से घिरे लालू परिवार पर हमला किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है, "जो बहू का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा, बिहार तो अब जन सुराज का होगा." पोस्टर को जन सुराज से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने लगवाया है. अब इस पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी की ओर से भी पलटवार किया गया है.
'जनता के बीच जाएंगे तो हैसियत पता चल जाएगी'
जन सुराज की ओर से लालू परिवार पर किए गए पोस्ट वार पर पलटवार करते हुए आरजेडी ने कहा है कि जनता ऐसा तमाचा लगाएगी कि होश ठिकाने आ जाएगा. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में कुछ बहरूपिया शोर मचा रहे हैं. अभी जनता के बीच गए नहीं. जनता के बीच जाएंगे तो हैसियत पता चल जाएगी.
इस तरह का पोस्टर लगाना घोर आपत्तिजनक: आरजेडी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजनीतिक परिवार की बहू बेटी पर पोस्टर लगा रहे हैं इससे क्या होना है. किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए. किसी परिवार की बहू-बेटे-बेटी के बारे में इस तरह का पोस्टर लगाना घोर आपत्तिजनक है. यह बताता है किस मानसिकता के लोग राजनीति में आ रहे हैं. पहले अपने घरों की चिंता करें. अपने घरों की बहू-बेटी की चिंता करनी चाहिए. दूसरे के घर पर पत्थर फेंकने से पहले अपने घर शीशे के हैं इसकी चिंता करना चाहिए.