Prashant Kishor: पटना के गांधी मैदान पहुंचे जन सुराज के संयोजक प्रशांत कशोर (Prashant Kishor) ने रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके लिए हम खड़े हैं. जब रिएग्जाम की मांग हो रही थी तो मैं नहीं आया, लेकिन जब लाठी चली तब चला आया हूं. प्रशासन में दम नहीं कि हम पर लाठी चलाए. मैं सब जानता हूं. यहीं टिफिन का खाना खाया, लॉज में रहा. महेंद्रू घाट और मुसल्लहपुर में ही रहा हूं. उन्होंने बीपीएससी  अभ्यर्थियों से कहा कि भविष्य की चिंता है तो आप गुट में मत बंटिए. 


प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से क्या कहा?


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कोचिंग सेंटर और सरकार की वजह से छात्र बर्बाद हो रहे हैं. सिर्फ कॉलेज की पढ़ाई से नहीं हो सकता. चार लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. दिल्ली में देखिए किसानों को, जब मोदी सरकार के खिलाफ खटिया मचिया ले कर खड़े रहे तब किसान बिल माफ हुआ. आपको तैयार रहना पड़ेगा. जितने नेता हैं बंगले में रह रहे हैं. सरकार ने परमिशन नहीं दी. गर्दनीबाग में नाले के बगल में टेंट लगाकर छात्रों को दिया. खुद 6 एकड़ की ज़मीन में हैं.


उन्होंने आगे कहा कि गांधी मैदान सरकार का नहीं है. हम यहां गाली गलौज नहीं कर रहे हैं. रात एक बजे कहा कि परमिशन नहीं है. मेला लगाने, मंत्रियों के फीता काटने की परमिशन है. हमें आंदोलन करने की अनुमती नहीं है. बापू सभागार में 18 हज़ार अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा आयोजित हो रही है. अनियमितता नहीं हुई तो दोबारा परीक्षा क्यों ली जा रही है? अगर प्रश्न पत्र आसान आया तो इन्हीं में से सिलेक्शन होगा.


रविवार को गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थी जुटे


बता दें की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को BPSC अभ्यर्थी जुट गए हैं. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि शनिवार को ही प्रशांत किशोर ने छात्र संसद का आह्वान किया था और जिला प्रशासन से पत्र लिखकर अमुमती मांगी थी, लेकिन अनुमती नहीं मिली.अब चूंकी नाराज छात्र बिना परमिशन के ही गांधी मैदान पहुंच गए हैं, तो पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. स्थिति को कंट्रोल में रखने की कोशिश जारी है. 


ये भी पढ़ेंः IPS अधिकारी रहते हुए किशोर कुणाल ने राजनीति में मचा दी थी हलचल, जब कब्र से निकलवाया था लड़की का शव