Prashant Kishor Got Bail: पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को सोमवार की शाम लगभग 7 बजे बिना शर्त जमानत मिल गई है. इससे पहले बेल बॉन्ड भरने से उन्होंने इनकार किया था. प्रशांत किशोर को बेऊर थाने से बेल मिली है. पुलिस प्रशांत किशोर को जेल से निकालकर थाने ले गई और उन्हें थाने से छोड़ दिया गया. हालांकि इससे पहले बेल नहीं लेने के कारण उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था. 


बेऊर जेल जाकर लौटे प्रशांत किशोर 


दरअसल प्रशांत किशोर को पटना पुलिस बेऊर जेल लेकर चली गई थी, जहां उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाना था. प्रशांत किशोर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन अचानक थोड़ी ही देर में बेऊर जेल से पुलिस उन्हें लेकर थाने आई और फिर उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई. 






इससे पहले आज सोमवार की सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने कोर्ट के जरिए दी गई बेल की शर्त को मानने से इनकार कर दिया था क्योंकि शर्त ये थी कि इस तरह का काम वो अब आगे नहीं करेंगे, जिसे मानने से उन्होंने मना कर दिया था. 


सोमवार को 4 बजे सुबह हुए थे अरेस्ट


वहीं प्रशांत किशोर ने कोर्ट से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमलोग पिछले पांच दिनों से सत्याग्रह कर रहें थे, करीब 4 बजे सुबह पुलिस आई और कहा मेरे साथ चलिए. जाहिर सी बात है हमारे साथ भी काफी लोग मौजूद थे, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पुलिस का बरताव खराब नहीं रहा है. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि में शर्त के साथ बेल नहीं लूंगा और जेल जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोर्ट ने अब उनकी शर्त मान ली है और अब उन्हें बेल मिल गई है. 


ये भी पढ़ेंः 'अगर सत्याग्रह करना गुनाह है...', बोले प्रशांत किशोर- जेल जाना कबूल है