Bihar Politics: अब जा के प्रशांत किशोर ने बताई JDU से निकाले जाने की वजह, कहा- इस बात का किया था विरोध
Jan suraaj: प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू आज बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है, जिसने देश की संसद से CAA, NRC के कानून पास किए और जिसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए.
Prashant Kishor: गुरुवार (12 सितंबर) को पूर्णिया पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे को जेडीयू से निकाले जाने की वजह बताई. उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान नीतीश कुमार को सीधे निशाने पर लिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जब मुस्लिम समाज आज असहज हैं तो नीतीश कुमार और जेडीयू उस समाज के साथ नहीं खड़े हैं, बल्कि वह अपनी सत्ता बचाने के लिए मुस्लिम समाज के राजनीतिक और वैचारिक विरोधी बीजेपी के साथ खड़े हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जेडीयू का संसद में वक्फ कानून का समर्थन करना है.
प्रशांत ने नीतीश कुमार पर क्या कहा?
प्रशांत ने कहा कि जेडीयू केवल मुस्लिम समाज को कुछ एमएलसी या बोर्ड का सदस्य बनाने का लॉलीपॉप देकर उनसे उनका वोट ले लेती है, पर जब जरूरत होती है तब समाज के साथ खड़ी नहीं होती है. उन्होंने जेडीयू के मुस्लिम नेताओं से भी सवाल किया कि वह किस आधार पर वो जेडीयू का साथ दे रहे हैं, जबकी जेडीयू संसद में वक्फ जैसा कानून का समर्थन कर रही है, जिससे पूरा मुस्लिम समाज आज असहज महसूस कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जेडीयू आज उसी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो गई है, जिसने देश की संसद से CAA, NRC के कानून पास किए और जिसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे. फिर भी नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया.
मां पूरण देवी के मंदिर में की पूजा अर्चना
दरअसल प्रशांत किशोर इन दिनों पदयात्रा के दौरान कोसी सीमांचल का भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रशांत किशोर पूर्णिया पहुंचे, जहां आम लोगों के साथ वे जन सुराज की सोच और विजन पर संवाद किया. साथ ही जिले की समस्याओं पर विचार किया . इस बैठक के आधार पर उन समस्याओं का आंकलन कर ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे. उन्होंने मां पूरण देवी के मंदिर में पूजा के साथ पूर्णिया का दौरा शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2024: इस बार पितृपक्ष में गया जा रहें तो खुशकिस्मत हैं आप, तीर्थयात्रियों को उपहार में मिलेगा गंगाजल