Bihar Politics: 'दरवाजा बंद' वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, अमित शाह को भी नहीं छोड़ा
Jan Suraaj Convener Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने इतनी बार अपनी पोजीशन बदली है कि बिहार की राजनीति में सभी नेताओं को भी 'पलटूराम' बना दिया है.
Prashant Kishor News: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार पर चल रही राजनीतिक हलचलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के "नीतीश कुमार के लिए 'दरवाजा बंद' वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बार-बार अपनी राजनीतिक स्थिति बदलकर न केवल खुद को बल्कि पूरे बिहार की राजनीति को अस्थिर कर दिया है.
नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार ने इतनी बार अपनी पोजीशन बदली है कि बिहार की राजनीति में सभी नेताओं को भी 'पलटूराम' बना दिया है, जो नेता कभी उनके साथ थे, अब उनके खिलाफ खड़े हैं और जो कभी विपक्ष में थे, वे अब उनकी सरकार में शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा, "गांव में कहा जाता है कि दरवाजा बंद करने के बाद भी अगर ताला नहीं लगाया, तो कोई भी अंदर आ सकता है. अमित शाह ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद तो किया है, लेकिन छिटकली लगाना भूल गए.
तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का कटाक्ष
वहीं, तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर भी प्रशांत किशोर ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो बिहार के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब बताई जाती थी, लेकिन जब उन्हें उपमुख्यमंत्री बना गया, तो वही बिहार उन्हें स्वीटजरलैंड नजर आने लगा". प्रशांत ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर भी निशाना साध और कहा कि एक दिन भी पैदल चलकर बताएं. मैं दो साल से गांव-गांव घूम रहा हूं. समस्याओं से रू-बरू हो रहा हूं. इतना आसान नहीं है. बहरहाल प्रशांत किशोर का यह बयान बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे सकता है, क्योंकि उन्होंने प्रमुख राजनीतिक हस्तियों पर सीधे शब्दों में सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: PM मोदी की सभा में बम ब्लास्ट करने वाले दोषियों को उम्र कैद, पटना HC का फैसला