नालंदा: बिहार के नालंदा में शनिवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को मुसलमानों पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में 90 % मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. इस पर रविवार को जेडीयू और आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू प्रवक्ता ने अशोक चौधरी के बयान से सहमति जताई है. अफजल अब्बास ने कहा भारत में हिन्दू व अन्य धर्म के लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि वहां एकता है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि कुछ लोग मजहबी बातों का भी धार्मिक एंगल निकालकर उसको दूसरे दिशा में विरोध का माध्यम बनाते हैं.
जेडीयू का समर्थन तो आरजेडी ने रखी बात
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारत में जो संवैधानिक व्यवस्था है, उसके अंतर्गत ही सभी मजहब के लोग अपने धार्मिक कार्यों को कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग मजहबी बातों का भी धार्मिक एंगल निकालकर उसको दूसरे दिशा में विरोध का माध्यम बनाते हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने अशोक चौधरी के बयान से सहमति जताई है. कहा कि भारत में हिन्दू और अन्य धर्म के लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि वहां एकता, आपसी भाईचारा है, इबादत करने व एक साथ खाने पीने में कोई भेदभाव नहीं है. इसी बुनियाद पर इस्लाम फला फूला है. 55 देशों में इस्लाम का परचम लहरा रहा है. अब तक अब्बास जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर बोले. उनके बयान से सहमत हैं.
नालंदा में अशोक चौधरी ने दिया था बयान
जेडीयू द्वारा बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में भीम चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र, एमएलसी रीना यादव ने शिरकत की. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुसलमानों पर विवादित बयान दिया. कहा कि भारत में 90 % मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. ये सब दलित हैं जो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए. तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए.
कोई मुसलमान अफगान से नहीं आए हैं
अशोक चौधरी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दू मुस्लिम करते रहती है. उन्होंने कहा कुछ भी कीजिए तो हिन्दू मुस्लिम करेगा मुस्लमान की बात कह रहें है, कोई मुस्लमान लंदन या अमेरिका से नहीं आए हैं. यह सब दलित हैं जो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंसा दिया, तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. वहां छुआछूत नहीं था. मंत्री ने कहा कोई मुसलमान अफगान से नहीं आए हैं. बीजेपी के लोग बेवजह हवा पानी बनाते रहते हैं.