Bihar JDU-RJD Statement: बिहार की सियासत में उथल पुथल के संकेत मिल रहे हैं. नीतीश की चुप्पी के कारण कयासों का बाजार गर्म है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चाचा भतीजे मतलब नीतीश तेजस्वी फिर साथ आ सकते हैं? इस पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टियों के बीच के मतभेद से ज्यादा महत्वपूर्ण है हम लोगों के लिए राष्ट्र व लोकतंत्र, इसके लिए कई मौकों पर आरजेडी ने खुद को साबित किया है.
प्रवक्ता शक्ति यादव ने नीतीश कुमार पर क्या कहा?
प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को पता है कि उनके दल जेडीयू के अंदर ही कई ऐसे नेता हैं जो बीजेपी की भूमिका अदा कर रहे हैं. नीतीश के इर्द-गिर्द जेडीयू में जो बीजोपी के लोग हैं, उनके माध्यम से बीजेपी अपने लोगों को जेडीयू का टिकट दिलवाएगी और 2025 विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू को बीजेपी एलिमिनेट कर देगी. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए कई बार हम लोगों ने ऐसे निर्णय लिए हैं, जिससे सब चौंक गए हैं. नीतीश और तेजस्वी पहले भी साथ आ चुके हैं. अगर लोकसभा चुनाव में साथ रहते तो एक सीट पर बीजेपी बिहार में सिमट जाती. तेजस्वी ने हमेशा नीतीश का सम्मान किया है.
सियासी उथल-पुथल की अटकलों को जेडीयू ने किया खारिज
वहींं, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सीएम नीतीश ने अपनी लोकप्रियता व कार्यशैली के दम पर पर खुद को समाज में स्थापित किया है. यही कारण है कि हर किसी को नीतीश कुमार का साथ पसंद है. नीतीश ने जब भी कोई फैसला किया है पूरी मुस्तैदी के साथ किया है. मजबूती से हमारी पार्टी एनडीए में है. जनता के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में जाएंगे और आशीर्वाद मिलेगा. जहां तक कयासों की बात है तो विपक्ष के साथियों के पास कयास लगाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. विपक्ष को पता है. उनका कुनबा नीतीश के सामने कमजोर है और उनकी हार सुनिश्चित है. बता दें कि अपने बयान में सियासी उथल-पुथल की अटकलों पर जेडीयू ने विराम लगाने की कोशिश की है.