Manipur Assembly Election: मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. मणिपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी (BJP) ने 32 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में जेडीयू ने मणिपुर में बीजेपी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. पार्टी की ओर से शनिवार को इस बाबत एलान भी कर दिया गया है.
अरुणाचल की घटना के बाद पार्टी थी अलर्ट
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद ही अरुणाचल में जेडीयू के सात विधायकों में से छह विधायकों को बीजेपी ने तोड़ लिया था. ऐसे में मणिपुर में जेडीयू पहले ही अलर्ट हो गई और बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है, ताकि उनके विधायक सत्ता में बने रहें. साथ ही बीजेपी उनको तोड़े नहीं.
बता दें कि खुमुकचन जॉयकिशन को मणिपुर में जेडीयू विधायक दल का नेता बनाया गया है. मणिपुर में जेडीयू ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. विजयी विधायकों में चुराचांदपुर से एलएम खाओते, जिरीबम से मो. अचब उद्दीन, तिपाईमुख से नुंगरुसांगलूर सनाते, लिलोंग से मो. अब्दुल नासिर और थंगमेईबंद से खुमुकचन जॉयकिशन शामिल हैं.
पार्टी अध्यक्ष ने दी थी बधाई
इधर, प्रत्याशियों की जीत को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर सबको बधाई दी थी. उन्होंने कहा था- "मणिपुर विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के सभी विजयी उम्मीदवारों और मित्रों को हार्दिक बधाई. जद (यू.) मणिपुर की जनता का आभारी है. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक जनता के प्रति समर्पित होकर मणिपुर के विकास के लिए काम करेंगे और इसके लिए आवाज उठाएंगे.
यह भी पढ़ें -
Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार