बिहारः ROB के उद्घाटन से JDU को रखा गया दूर, केंद्रीय मंत्री के साथ BJP से इन नेताओं को आमंत्रण
जेडीयू भोजपुर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं लगाई गई है, लेकिन बीजेपी के नेताओं की फोटो लगी है.
आराः शहर में रोड ओवरब्रिज (ROB) का उद्घाटन होना है, लेकिन हैरत की बात है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई लोगों को आमंत्रण तो दिया गया लेकिन जेडीयू (JDU) से किसी नेता को यह मौका नहीं मिला. इतना ही नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पोस्टर में भी जगह नहीं मिली. कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टर में केवल बीजेपी के नेताओं का ही जिक्र किया गया है, जिससे सियासी हलचल पैदा हो गई है.
बीजेपी से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, नितिन नवीन, अमरेंद्र प्रताप सिंह को मौका दिया गया है. इसको लेकर जेडीयू के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नाराजगी जताई है. जेडीयू भोजपुर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं लगाई गई है, लेकिन बीजेपी के नेताओं की फोटो लगी है. इसको लेकर हम सभी कार्यकर्ता बैठक करेंगे. जेडीयू आरा लोकसभा प्रभारी रतिकांत ने कहा कि नीतीश कुमार को विकास कुमार भी कहा जाता है. उनकी वजह से ही आज बिहार में विकास हो रहा है, लेकिन कार्यक्रम में फोटो तक नहीं है इसकी निंदा करता हूं.
180 पंचायत के लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि आउट साइड एरिया में कहीं-कहीं पोस्टर पर जदयू नेताओं का जिक्र किया गया है, लेकिन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जेडीयू के किसी नेताओं का जिक्र नहीं होने की वजह से नेताओं में नाराजगी है. इस ओवरब्रिज के बनने से आरा और आसपास के 180 से अधिक पंचायतों के लोगों को इससे राहत मिलेगी.
पूर्वी गुमटी के रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने से शहरवासियों को परेशानी होती थी. खास तौर पर मरीज, शवयात्रा, प्रसव और आपातकालीन सेवाओं के दौरान पूर्वी गुमटी पर फाटक बंद होने से हालात काफी बिगड़ जाते थे. रेलवे लाइन की दूसरी ओर रहने वाली शहर की आधी आबादी को काफी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें-
Ashirwad Yatra: औरंगाबाद पहुंचे LJP सांसद चिराग पासवान, BJP और JDU के गठबंधन पर उठाए सवाल