पटना: बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच मंथन जारी है. गुरुवार को बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर आरजेडी ने एक बार फिर एनडीए पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. अपने चाल में सबलोग माहिर हैं. एनडीए में तय नहीं हो पा रहा है की मंत्री किसको बनाया जाए और शेयर क्या होना चाहिए.


वीरेंद्र यादव ने कहा कि सीएम नीतीश का कहना है कि मंत्रिमंडल में 50-50 भागीदारी हो और वह अपने पसंद का मंत्री बनाना चाहते हैं. राजद नेता ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि आरएसएस के लोग हैं उन्हें ही मंत्री बनाया जाएगा. यह एनडीए का मामला है. लेकिन सब कुछ ठीक ठाक नहीं है और दोनों में रिश्ते बहुत खराब होते जा रहे हैं. वहीं मांझी के प्रेशर पॉलिटिक्स पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि जीतनराम मांझी के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए. निश्चित रूप से वह इसके हकदार हैं. बीजेपी-जेडीयू नेताओं को उनकी मांग पर विचार करने की जरूरत है.


बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं- RJD


बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन करने से बिहार का विकास नहीं होने वाला है. बिहार का विनाश हो रहा है. सीएम नीतीश क़ानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग कर रहे हैं लेकिन बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अपराध तांडव मचा रहा है. बिहार में हत्या, लूट जैसी रोजाना घटना हो रही है. इसपर किसी की नजर नहीं है.


भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बिहार के किसान रोड पर हैं. जिस तरह से हरियाणा, पंजाब और दिल्ली का किसान रोड पर है और उनके समर्थन में यहां के लोग हैं. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कानून को सरकार को वापस लेना पड़ेगा. यह कानून उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. किसान इस देश की रीढ़ है और उसको सरकार तोड़ना चाहती है.


यह भी पढ़ें-


तेज प्रताप यादव बोले- पहले PM मोदी लगवाएं कोरोना वैक्सीन, फिर हम लगवाएंगे