EVM Hackers: 'ईवीएम हैक का रोना अभी से शुरू हो गया', राजभवन पर लगाए गए आरोप पर BJP-JDU का आरजेडी को जवाब
RJD Post: अभिषेक झा ने कहा कि चुनाव में आरोप प्रत्यारोप चलता है, लेकिन किसी के पास यह लिबर्टी नहीं कि वह कुछ भी अनाप शनाप बोल दे. दरअसल आरजेडी ने राजभवन में ईवीएम हैकर्स के रुकने का आरोप लगाया है.
JDU BJP On RJD Allegation: आरजेडी आईटी सेल के इंचार्ज नितेश कार्तिकेय और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने एक्स पर पोस्ट कर राजभवन में ईवीएम हैकर्स को ठहराने का आरोप लगाया था. इसके बाद राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने EOU के एडीजी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा. ईओयू भी एक्शन में आ गई है और केस दर्ज करने के साथ ही एसआईटी का गठन किया है. नितेश कार्तिकेय को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. जबकि पत्र में शक्ति यादव का नाम नहीं है. पूरे मामले पर शक्ति यादव या आरजेडी के अन्य प्रवक्ता बोल नहीं रहे हैं, जबकि बीजेपी जेडीयू आरजेडी पर हमलावर है.
बीजेपी का आरजेडी पर जोरदार हमला
बिहार बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि आरजेडी का यह कहना कि राजभवन में ईवीएम हैकर्स रुके हुए हैं. इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरजेडी मान चुकी है कि चार जून को वह बिहार में बुरी तरह हार रही है. आरजेडी की तरफ से अभी से बहाना बनाया जा रहा है. हम लोग तो पहले से कह रहे हैं कि जैसे जैसे चुनाव नतीजे नजदीक आएंगे तो ये लोग ईवीएम का रोना रोएंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है.
प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि इस बार आरजेडी ने संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाया है. राजभवन पर सवाल उठा दिया है. एफआईआर दर्ज हो गई है. सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए ताकि ताकि राजनीति में आगे के लिये यह सबक हो.
जेडीयू प्रवक्ता ने भी साधा आरजेडी पर निशाना
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि चुनाव में आरोप प्रत्यारोप चलता है, लेकिन किसी के पास यह लिबर्टी नहीं कि वह कुछ भी अनाप शनाप बोल दे. आरजेडी को एहसास हो गया है कि वह लोग एक भी सीट नहीं जीतने वाले. इसलिए राजभवन पर टिप्पणियां की जा रही हैं. ऐसे मुद्दे संवेदनशील होते हैं और उनकी मानसिकता को दर्शाने के लिए काफी हैं.
ये भी पढ़ेंः Heat Wave In Bihar: जहानाबाद में हीट वेव से 9 लोगों की मौत, अस्पताल में अगल से बनाया गया लू वार्ड