JDU BJP On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए 'बड़ा सियासी दांव' चल दिया है. उन्होंने शनिवार को महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव बिहार में 2025 में सरकार बनने पर 'माई बहन मान योजना' लाएंगे. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे. उनके इस ऐलान पर बीजेपी और जेडीयू ने तंज कसा है. 


तेजस्वी यादव के ऐलान पर बीजेपी का तंज


बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह घोषणा तेजस्वी तब कर रहे हैं, जब लालू यादव ने सीएम नीतीश की शुरू होने वाली 'महिला संवाद  यात्रा' पर कहा था कि महिलाओं से आंख सेंकने जा रहे हैं. सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. महिलाओं से संवाद करेंगे. इसलिए तेजस्वी को इस तरह की घोषणाएं करनी पड़ रही है. मजबूरी में आपने यह घोषणा की है. आपका पूरा परिवार महिलाओं पर अत्याचार के लिए जाना जाता है. आरजेडी के शासनकाल में महिलाएं डर से घर से नहीं निकलती थीं. वोट, सत्ता के लिए इस तरह की घोषणाएं वो कर रहे हैं.


वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी कभी सत्ता में नहीं आएंगे. इस तरह की घोषणाएं करके वो लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश ने 19 सालों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. बेशुमार उपलब्धियां हैं. नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. महिलाओं से संवाद करेंगे. महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का समीक्षा करेंगे. महिलाओं के लिए नई योजनाओं का ऐलान भी कर सकते हैं. 


2025 विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे ऐलान


बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब नीतीश की महिला संवाद यात्रा शुरू होने वाली है. 2025 विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. इस यात्रा के दौरान महिला वोटरों को साधने की कोशिश होगी. बिहार में महिला वोटर 48 फीसदी हैं. इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार लाडली बहन योजना, मंईयां सामान योजना जैसे किसी योजना का ऐलान कर सकते हैं, जिसके तहत हर महीने महिलाओं को राशि दी जाएगी. इससे पहले तेजस्वी का ये ऐलान आरजेडी को 2025 में कितना फायदा पहुंचाएगा, ये तो समय ही बताएगा. 


ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: फ्री बिजली के बाद अब महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव का ऐलान, 2025 में 'माई-बहन मान योजना' लगाएगी RJD की नैया पार!