Bihar Politics: केसी त्यागी को JDU भेज सकता है राज्यसभा, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई है सीट
केसी त्यागी भूमिहार जाति से आते हैं और पार्टी के बड़े चेहरें हैं. साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी हैं. त्यागी की खासियत है कि वे काफी जानकार हैं. राजनीति में उनका लंबा अनुभव है.
![Bihar Politics: केसी त्यागी को JDU भेज सकता है राज्यसभा, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई है सीट Bihar: JDU can send KC Tyagi to Rajya Sabha, seat is vacant due to the death of King Mahendra ann Bihar Politics: केसी त्यागी को JDU भेज सकता है राज्यसभा, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई है सीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/4de3d69cfac5cf4242317a8731fce16c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: किंग महेंद्र (King Mahendra) के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर जेडीयू (JDU) जल्द बड़ा निर्णय ले सकता है. सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) को राज्यसभा भेजा जा सकता है. शीर्ष नेतृत्व उनके नाम पर विचार कर रहा है. किंग महेंद्र का कार्यकाल अभी दो साल बचा हुआ था. वे भूमिहार थे, इसलिए जेडीयू आलाकमान उस सीट से भूमिहार समाज के नेता को ही राज्यसभा भेजना चाहता है.
नीतीश कुमार के करीबी हैं केसी
केसी त्यागी भूमिहार जाति से आते हैं और पार्टी के बड़े चेहरें हैं. साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी हैं. त्यागी की खासियत है कि वे काफी जानकार हैं. राजनीति में उनका लंबा अनुभव है. वो यूपी से आते हैं. मजबूती व तथ्यों के साथ मीडिया में पार्टी का पक्ष रखते हैं. तेज तर्रार प्रवक्ता के रूप में उनकी पहचान है. त्यागी के माध्यम से जेडीयू भूमिहार समाज को साधने की कोशिश करेगी.
पहले ही पार्टी भेजना चाहती थी राज्यसभा
बता दें कि केसी 2013-2016 जून तक पार्टी के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. जेडीयू के तत्कालीन राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने 2013 में राज्यसभा की सदस्यता एवं जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर त्यागी को तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने राज्यसभा भेजा था.
2017 में महागठबंधन छोड़ नीतीश कुमार एनडीए में वापस आए थे तो शरद यादव ने इस फैसले का विरोध किया था और नीतीश का साथ देने से मना कर दिया था. इसके बाद जेडीयू की तरफ से शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करा दी गई थी. सूत्रों के अनुसार तब जेडीयू की ओर से केसी त्यागी से कहा गया था कि उस सीट से उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा. लेकिन शरद यादव कोर्ट चले गए थे और मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं हो पाया और जेडीयू त्यागी को राज्यसभा नहीं भेज पाई थी. लेकिन अब किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई सीट से उनको पार्टी राज्यसभा भेज सकती है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)