Bihar Politics News: मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है. बीजेपी पर जेडीयू की ओर से धनबल का प्रयोग कर विधायकों के खरीदने का आरोप लग रहा है तो वहीं बीजेपी भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को जवाब देने में लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे. इस पर जेडीयू तमतमा गई है.


ललन सिंह ने लगाया धन-बल के खेल का आरोप


आरोपों का जवाब देते हुए जेडीयू नेता ललन सिंह से सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि "सुशील मोदी जी, लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं. अरुणाचल प्रदेश के 6 विधायकों को तोड़कर भाजपा ने 2020 में अपनी पार्टी में मिलाया था, तब क्या जद (यू.) भाजपा से अलग थी?" आगे उन्होंने कहा कि "मणिपुर के सभी विधायक 10 अगस्त को पटना आये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना करते हुए एकजुटता भी दिखायी. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ? स्पष्ट है कि धन-बल का खेल हुआ है!"



Watch: बीजेपी पर बरसे CM नीतीश, पूछा- ये कौन सा स्वभाव? जैसे ही अलग हुए हमारे विधायकों को तोड़ लिया


इसलिए सुशील मोदी को ललन सिंह ने दी शुभकामनाएं


आगे जेडीयू नेता ने सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं...जल्दी से आपको कुछ मिल जाए." ललन सिंह ने कहा कि "पीएम मोदी केरल में भ्रष्टाचार को लेकर बोल रहे हैं. यदियूरप्पा से भी ज्यादा कोई भ्रष्ट है? लेकिन बीजेपी में हैं तो साफ सुथरे और धुले हुए हो गए."


बिहार के पॉलिटिकल DNA को लालू-नीतीश ने किया खराब, BJP ने बताया- क्यों मणिपुर में टूट गए JDU के 5 विधायक