Abhishek Jha Reaction: आरजेडी ने मकर संक्रांति के बाद तेजस्वी सरकार का दावा किया है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने कहा कि राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त दुश्मन नहीं होता. परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय होते हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थिति यही है कि नीतीश कुमार ने एनडीए में रहने का निर्णय लिया है.
अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव पर क्या कहा?
अभिषेक झा ने कहा कि लालू यादव का लंबा अनुभव है. वह कहते हैं नीतीश को साथ आना चाहिए. तेजस्वी यादव कहते हैं नीतीश कुमार को साथ नहीं लेंगे. तेजस्वी को लगता है कि उनका राजनीतिक कद छोटा हो जाएगा. लालू यादव और तेजस्वी यादव के बयान में अंतर्द्वंद है. पहले वह लोग इस गुत्थी को सुलझा लें.
जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले साल ही मकर संक्रांति पर बिहार राइट टर्न लिया था. नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेते हुए एनडीए के साथ चले गए थे और आरजेडी सत्ता से बाहर हो गई. यह आरजेडी याद रखे. इस बार मकर संक्रांति पर कोई खेला नहीं होगा. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आरजेडी की ओर से भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं.
बता दें कि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मकर संक्रांति पर सियासी खेला का दावा किया है, तेजस्वी सरकार का दावा करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव के माथे पर बिहार की 14 करोड़ जनता मकर संक्रांति पर दही का तिलक लगाएगी. बिहार राइट टर्न लेगा और तेजस्वी सरकार बनेगी. आगे आगे देखिये होता है क्या? बस खरमास (14 जनवरी) गुजर जाने दीजिए. राजनीति संभावनाओं का खेल है. कब क्या हो जाए इसकी गारंटी कौन लेगा.
2025 की तैयारियों में जुटी सभी पार्टियां
हालांकि राजनीति के जानकारों का मानना कि आरजेडी के दावे में कोई दम नहीं है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसकी गति अभी धीमी है, लेकिन माना जा रहा है कि खरमास खत्म होने के बाद 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज के बाद 2025 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट जाएंगी. एनडीए में कुछ मतभेद के बावजूद सरकार चलती रहेगी और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में ही हिसाब बराबर करने के मूड में हैं.
ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति पर बिहार में होगा सियासी खेल? RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का दावा, ‘तेजस्वी बनाएंगे सरकार’