Ashfaq Karim On Devesh Chandra: सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू के टिकट पर नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के दिए गए बयान से बिहार सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष जहां हमला कर रही है तो एनडीए के भी कई नेता उनको उनको इस बयान से बचने की सलाह दे रहे है. अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम में बुधवार (19 जून) को प्रेस वार्ता कर उनसे माफी मांगने का आग्रह किया है.


'उन्हें पब्लिक डोमेन में माफी मांगना चाहिए'


अशफाक करीम ने कहा है कि उन्हें मुस्लिम समाज के लोगों पर जो शब्द कहे हैं वह बिल्कुल गलत है उन्हें पब्लिक डोमेन में माफी मांगना चाहिए और उसके लिए मैं उनसे आग्रह करता हूं कि इस बात को वह स्वीकार करें कि हमने गलती किया है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटे अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत काम किए हैं. ऐसे में उनका यह बयान आगे पार्टी के लिए के हित में नहीं होगा. इसलिए उन्हें हर हाल में माफी मांगना चाहिए.






आपको बता दें कि सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने एक बयान में कहा था कि  जब यादव और मुसलमान वोट डालते समय तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं, तो मैं आपके लिए काम करते हुए लालू और लालटेन का चेहरा क्यों न देखूं. मेरे यादव और मुसलमान भाई आइए जरूर आइए, चाय पीजिए, मिठाई खाइए, लेकिन काम की बात नहीं कीजिए, क्योंकि मैं आपका काम नहीं करूंगा. मैं पहली बार ये कह रहा हूं और अब मैं यही करूंगा. जेडीयू सांसद के इस बयान के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. 


सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी दी थी प्रतिक्रिया


विपक्ष के तमाम बड़े नेता इस बयान की निंदा कर रहे हैं. यहां तक की जेडीयू के नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी देवेश ठाकुर के इस बयान पर कहा कि हमलोग राजनीतिक करते हैं अरग आज जो वोट नहीं दिया वो अगले बार देगा. वो अपने हिसाब से बयान दिए हैं. जो वोट नहीं दिया वो कहां जाएगा. जिला से बाहर जाएगा, जो वोट नहीं दिया उसके भी हम सांसद हैं. यानी साफ तौर पर कौशलेंद्र कुमार ने भी देवेश ठाकुर के बयान को सही नहीं माना है. 


ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Birthday: 'अगला लंच कतला या रोहू', राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई पर पूछा, तेजस्वी यादव ने दिया जवाब